Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत बेंज ने उतारे 1000 से ज्यादा ट्रक्स, किया BS-IV मानकों का समर्थन

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 07:43 PM (IST)

    1 अप्रैल से पूरे देशभर में BS-IV उत्सर्जन मानकों का अनुपालन अनिवार्य हो जाएगा। भारतबेंज ने इसका समर्थन करते हुए करीब 1000 से ज्यादा BS-IV ट्रक्स भारतीय सड़कों पर उतार दिए हैं।

    भारत बेंज ने उतारे 1000 से ज्यादा ट्रक्स, किया BS-IV मानकों का समर्थन

    नई दिल्ली। 1 अप्रैल से पूरे देशभर में BS-IV उत्सर्जन मानकों का अनुपालन अनिवार्य हो जाएगा। भारतबेंज ने इसका समर्थन करते हुए करीब 1000 से ज्यादा BS-IV ट्रक्स भारतीय सड़कों पर उतार दिए हैं।1,000 वें भारतबेंज BS-IV ट्रक को ऑटोबैन ट्रकिंग द्वारा ग्राहक को सौंप दिया गया था, जो केरल में भारतबेंज ब्रैंड के तीन एक्सक्लूजिव डीलरशिप संचालित करते हैं। केरल में नवंबर 2016 में ही BS-IV स्टैंडर्ड लागू कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के तहत भारतबेंज प्रोडक्ट रेंज के 9 से 49 टन तक सभी ट्रक्स को अगस्त 2015 से ही BS-IV मानकों से लैस कर दिया गया है। मार्च 2017 के अंत तक करीब 1000 से ज्यादा भारतबेंज BS-IV ट्रक्स ग्राहकों तक डिलीवर कर दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह ट्रक्स 200 लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर रहे हैं।

    DCIV ने इन शुरुआती ग्राहकों से इन ट्रक्स के बारे में प्रतिक्रिया ली है। भारतबेंज का दावा है कि ग्राहकों को इस तथ्य की सराहना है कि अगर जरूरत हो तो भारतबेंज के BS-IV वाहन भी BS-III के ईंधन को स्वीकार करते हैं।

    कंपनी 1 अप्रैल 2017 को प्रोडक्ट डेवलपमेंट से पहले के माध्यम से संक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए एक वर्ष से भी ज्यादा समय से काम कर रही है। भारतबेंज BS-IV व्हीकल्स को अपग्रेड करने के लिए SCR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। DICV ने 2015 में ग्राहकों को डिलीवर करने से पहले करीब दस लाख किलोमीटर से ज्यादा इंडियन ऑपरेटिंग कंडीशन में इस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की है।