Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज अवेंजर 150 और 220 के बाद अब 400 की बारी

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 10:14 AM (IST)

    अवेंजर 150 और 220 के बाद अब अवेंजर 400 को लॉन्च करने की तैयारी में है बजाज ऑटो। कंपनी अपनी क्रूज़ बाइक अवेंजर को भी ज्यादा दमदार बनाने जा रही है। हमारे सोर्स के अनुसार बजाज ऑटो नई अवेंजर 400 को

    बजाज अवेंजर 150 और 220 के बाद अब 400 की बारी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अवेंजर 150 और 220 के बाद अब अवेंजर 400 को लॉन्च करने की तैयारी में है बजाज ऑटो। कंपनी अपनी क्रूज़ बाइक अवेंजर को भी ज्यादा दमदार बनाने जा रही है। हमारे सोर्स के अनुसार बजाज ऑटो नई अवेंजर 400 को इस साल मई-जून तकभारत में लॉन्च कर सकता है। यानी क्रूज़ बाइक की चाहत रखने वालों के लिए बजाज ऑटो की तरफ से यह एक बेहतरीन तोहफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवेंजर 400 में होगा दमदार इंजन
    इंजन की बात करें तो अवेंजर 400 को KTM Duke 390 वाला ही इंजन पॉवर देगा। यह इंजन 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो करिब 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देता ही इसके आलावा इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद हैं। बजाज अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है।

     डिजाइन में नयापन
    हमें मिली जानकारी के अनुसार बजाज की अवेंजर 400 ब्लैक और सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है। इसके लुक्स में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इसकी बॉडी को थोड़ा बड़ा जरूर किये जाने की खबर है और वैसे भी बजाज ऑटो पहले ही अवेंजर में बदलाव कर चुकी है इनसें इसलिए जो बड़ा बदलाव है वो होगा इसके इंजन में।

    इनसे होगा मुकाबला
    बजाज अवेंजर का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से होगा। अब देखना होगा भारत में अवेंजर 400 जब आएगी तो क्या कमाल करेगी। इस समय बजाज के पास अवेंजर सीरिज में अवेंजर स्ट्रीट 150, 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 मौजूद है। ऐसे में अवेंजर 400 के आने से यह सीरिज और भी बड़ी और मजबूत होगी।