Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज की नई पल्सर देखी आपने ? आ रही है अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 10:01 AM (IST)

    बजाज की प्रीमियम बाइक बजाज क्राटोस 400 अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो जायेगी। कंपनी इस बाइक की कीमत 1.6 लाख से 1.8 लाख रुपये के बीच रख सकती है।

    नई दिल्ली: बजाज की प्रीमियम बाइक बजाज क्राटोस 400 अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो जायेगी। कंपनी इस बाइक की कीमत 1.6 लाख से 1.8 लाख रुपये के बीच रख सकती है। गौरतलब हो बजाज ने ऑटो एक्सपो 2016 में अपनी इस कॉन्सेप्ट बाइक को दुनिया के सामने पेश किया था। लेकिन उस वक्त इस बाइक का नाम पल्सर वीएस 400 था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ने सबसे पहले 400CC में इस बाइक का कॉन्सेप्ट 2014 में हुये ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। तब इस बाइक का नाम बजाज सीएस 400 था। लॉन्च होते ही यह बाइख केटीएम ड्यूक 390 को टक्कर देगी। क्योंकि इस बाइक में भी केटीएम ड्यूक वाला 373.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जायेगा। आपको बता दें क्राटोस नाम एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब शक्ति के देवता से जुड़ा है।

    यह भी पढ़े: बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर 220f

    इंजन:
    बजाज क्राटोस 400 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    फीचर्स:
    बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल-चैनल एबीएस (ऑप्शनल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।बजाज क्राटोस 400 के अलावा कंपनी पल्सर रेंज के 150, 180 और 220 बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी 2017 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी ने इन बाइक्स को शोरूम तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़े: केटीएम ने लॉन्च की ड्यूक 390