होंडा गोल्ड विंग की प्री-बुकिंग शुरू, कीमत 26.85 लाख रुपये
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया की 2018 गोल्ड विंग में 1,833cc का इंजन लगा है। जो 125bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है।
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बड़ी और दमदार बाइक के शौकीनों के लिए होंडा ने अभी हाल ही में हुए टोक्यो मोटर शो 2018 में अपनी गोल्ड विंग को शोकेस किया था। और अब कंपनी ने इस बाइक की भारत में भी बुकिंग शुरू कर दी है। यह कंपनी की सबसे महंगी टूरर मोटरसाइकल है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 26.85 लाख रुपए है। बाइक की डिलिवरी अगले साल से शुरू की जाएंगी।
इंडियन स्प्रिंगफील्ड से होगा मुकाबला:
होंडा गोल्ड विंग का मुकाबला इंडियन मोटरसाइकिल स्प्रिंगफील्ड से होगा, इस बाइक में हाई परफॉरमेंस थंडर स्ट्रोक 111 इंजन लगा है जो 2600rpm पर 138.9nm का टॉर्क जनरेट करती है जिसके बल पर किसी भी मौसम में यह किसी भी रास्ते पर रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की कीमत 31.99 लाख रुपए रखी गई है। स्प्रिंगफील्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे क्रूज़र या टूरिंग दोनों स्टाइल में चला सकते हैं। कंपनी ने इसे रोडमास्टर के कॉन्सेप्ट पर डिजाईन किया है जिसकी वजह से फीचर्स के मामले में यह बाइक रोडमास्टर से काफी मिलती जुलती है। यह बाइक क्लासिक थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।
इंजन:
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया की 2018 गोल्ड विंग में 1,833cc का इंजन लगा है। जो 125bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में नया चेसिस और तीसरी जनरेशन का डुअल क्लच ट्रांसमिशन भी दिया है। पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने नई गोल्ड विंग का वज़न 48 किग्रा कम किया है।
फीचर्स:
2018 होंडा गोल्ड विंग में 7 इंच की T स्क्रीन दी गई है। बाइक में इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी गई है, खास बात है कि यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमें एप्पल कार प्ले फीचर दिया गया है। बाइक में एलईडी हैडलैंप्स के साथ ऑडियो सिस्टम, ऑटो इंडिकेटर्स और स्मार्ट की कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किये हैं। इसमें स्टेबिलिटी टॉर्क कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसके अलावा बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल-कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।