Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इलेक्ट्रिक कार की पावर है 1000BHP! साल 2018 में होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 06:10 PM (IST)

    कैलिफोर्निया की ऑल इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप कंपनी ल्यूसिड ने अपनी पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में इस वक्त कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स बेहतर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब कैलिफोर्निया की ऑल इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप कंपनी ल्यूसिड ने अपनी पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। इस कार का नाम एयर है और यह टेस्ला की मॉडल एस को टक्कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलिफोर्निया के फ्रेमॉन्ट में कंपनी ने एयर से पर्दा हटाया, इस कार में 100 किलोवॉट 130 किलोवॉट के बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। इस कार की पावर 1012 पीएस है और सिंगल चार्ज में यह 643 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 0 से 96 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पाने में इसे 2.5 सेकंड का वक्त लगेगा। ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए इसे में कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज रडार और कैमरे दिए गए हैं।

    टेस्ला मॉडल एस की तरह इस में भी एप के जरिये मोबाइल वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा, इस सिस्टम के जरिये कार के फंक्शन को कंट्रोल और ऑपरेट किया जा सकता है। कार की लॉन्चिंग साल 2018 में होगी। कीमत की बात करें तो शुरुआत में इस की कीमत 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 67.84 लाख रूपए होगी। कंपनी का कहना है कि इसका अफॉर्डेबल वर्जन बाद में आएगा, इसकी कीमत 65 हजार डॉलर यानी करीब 44.11 लाख रूपए होगी।

    आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों के बाज़ार में हलचल और मुकाबला काफी तेज़ होने वाला है, ल्यूसिड के अलावा एक और स्टार्टअप कंपनी फेराडे फ्यूचर भी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसका प्रोडक्शन मॉडल अगले साल जनवरी में सामने आएगा। इस सेक्टर की लीडर तो फिलहाल टेस्ला ही है, टेस्ला ने इसी साल अप्रैल में अपनी अफॉर्डेबल कार मॉडल-3 सेडान से पर्दा हटाया था। टेस्ला की योजना आने वाले कुछ सालों में भारत में भी आने की है।

    Source: Cardekho.com