Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने किया लंदन का दौरा, युद्ध में सैन्य मजबूती के लिए अधिक मदद का किया अनुरोध

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 04:03 PM (IST)

    रूस और यूक्रेन के बीच करीब सालभर से युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों और यूरोप से सैन्य सहायता की मांग की है। इसी बीच जेलेंस्की ने बुधवार को लंदन का दौरा किया। (फोटो एपी)

    Hero Image
    Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने किया लंदन का दौरा, युद्ध में सैन्य मजबूती के लिए अधिक मदद का किया अनुरोध

    लंदन, रायटर्स। Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में और अधिक सैन्य सहायता की मांग करते हुए लंदन का दौरा किया। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल 24 फरवरी से शुरु हुए युद्ध के बाद जेलेंस्की की यह दूसरी विदेश यात्रा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन-UK के बीच अटूट दोस्ती

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की लंदन यात्रा उनके देश के साहस, दृढ़ संकल्प, लड़ाई और हमारे दोनों देशों के बीच अटूट दोस्ती का एक वसीयतनामा है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हम ट्रेनिंग का विस्तार यह सुनिश्चित करते हुए करेंगे कि यूक्रेन के पास भविष्य में अपने हितों की रक्षा के लिए एक सक्षम सेना है।

    बयान में कहा गया कि ब्रिटेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्यक्तिगत संपत्ति बनाने में मदद करने वालों पर प्रतिबंध लगाएगा। बता दें कि जेलेंस्की ने ऐसे समय में ब्रिटेन का दौरा किया जब यूक्रेनी सेना रूस के साथ युद्ध लड़ रही है।

    यूक्रेन की मदद करता रहेगा ब्रिटेन

    पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ जेलेंस्की के घनिष्ठ संबंध थे। हालांकि, यूके की सत्ता में सुनक काबिज हैं और उन्होंने यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का वादा किया था। ऐसे में यूक्रेन पश्चिमी देशों और यूरोप से और अधिक सैन्य सहायता और सैन्य उपकरणों की जल्द से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध कर रहा है।

    Russia Ukraine War: डेनमार्क, जर्मनी और नीदरलैंड ने 100 लेपर्ड 1 टैंक यूक्रेन भेजने का किया फैसला

    यूक्रेन के सहयोगी देशों ने कीव को सैकड़ों टैंक और बख्तरबंद वाहनों के साथ उन्नत सैन्य हथियार मुहैया कराने का वादा किया है ताकि रूस के खिलाफ मजबूत सैन्य पकड़ हासिल किया जा सके। सरकार ने बताया कि ब्रिटेन ने बीते 6 महीनों में युद्ध के लिए 10,000 यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग दी है और इस साल और 20,000 सैनिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    डॉक्टरी की जाली डिग्री बेचने वाला शातिर गिरफ्तार, यूक्रेन से लौटे छात्रों के भी सर्टिफिकेट तैयार करने का संदेह

    Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दी चेतावनी, कहा- जंग खत्म करने के लिए जल्द माननी पड़ेंगी हमारी मांगें