Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के संसद में दिवाली की धूम, मोमबत्तियों से हुईं रोशनी; हरे कृष्ण मंदिर में पुजारियों ने की प्रार्थनाएं

    By AgencyEdited By: Monika Minal
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:44 PM (IST)

    अमेरिका की तरह ही इस बार ब्रिटेन में भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। वेस्टमिंस्टर पैलेस के भीतर स्पीकर हाउस में इस मौके पर उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न पार्टियों के सांसद राजनयिक सामुदायिक नेता और इंटरनेशनल सोसायटी फार कृष्णा कंससनेस (इस्कान) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    Hero Image
    ब्रिटिश संसद में रही दीपावली की धूम

    लंदन, पीटीआई। Diwali Celebrations in UK: दीपावली के अवसर पर सोमवार शाम ब्रिटिश संसद परिसर में हरे कृष्ण मंदिर के पुजारियों ने प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाईं। वेस्टमिंस्टर पैलेस के भीतर सबसे बड़े आवास स्पीकर हाउस में भी दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। संसद परिसर में आयोजित इस उत्सव में विभिन्न पार्टियों के सांसद, राजनयिक, सामुदायिक नेता और इंटरनेशनल सोसायटी फार कृष्णा कंससनेस (इस्कान) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिए शुभकामना संदेश 

    हाउस आफ कामंस के स्पीकर सर लिडसाय होयले ने बताया, 'मैं यहां और विश्वभर में शांति व प्रसन्नता से दीपावली मनाने वाले समुदायों को शुभकामना देता हूं।' विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सर केर स्टारमर, भक्तिवेदांत मैनर इस्कान मंदिर के अध्यक्ष विसाखा दासी, मशहूर भारतवंशी लेबर सांसद वीरेंद्र शर्मा और लिबरल डेमोक्रेट हाउस आफ लार्ड के नवनीत ढोलकिया ने शांति प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाईं।

    अमेरिका में दिवाली की धूम, धार्मिक महत्व को मान्यता देने का प्रस्ताव पेश, भारतवंशियों ने धूमधाम से मनाया रोशनी का त्योहार

    ब्रिटेन के लिए अहम है ब्रिटिश भारतीय समुदाय

    कार्यक्रम के सह आयोजक कंजरवेटिव पार्टी के सांसद शैलेश वारा ने कहा कि यह समारोह ब्रिटेन के वास्तविक वैविध्य को प्रदर्शित करता है। यह ब्रिटेन में रहने वाले 16 लाख भारतवंशियों के लिए बड़ा संदेश है। संसद परिसर में आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा दिवाली इवेंट है। पिछले साल पहली बार दिवाली के मौके पर प्रार्थनाएं की गईं थीं। उस वक्त एक सांसद ने कहा था, ' ब्रिटिश हिंदू समुदाय देश का अहम हिस्सा है, जो ब्रिटेन के लिए सकारात्मक योगदान में भूमिका निभाता है।'

    दिवाली मनाने में अमेरिका भी पीछे नहीं

    इस क्रम में अमेरिका भी पीछे नहीं है। यहां 21 और 24 अक्टूबर को दिवाली का आयोजन हो रहा है। इस बार  पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप फ्लोरिडा में और राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में दिवाली के मौके पर उत्सव का आयोजन करने वाले हैं।

    भारतीय अमेरिकी सांसदों और बाइडन प्रशासन में शीर्ष सदस्यों ने मनाई दिवाली