Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK News: तकनीकी खराबी से निपटने के बाद खोला गया ब्रिटेन का एयरस्पेस, जल्द सामान्य होगी फ्लाइट की आवाजाही

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 09:33 AM (IST)

    ब्रिटेन में हवाई ट्रैफिक कंट्रोल की तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को कई फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था। यहां तक कि कई फ्लाइटों में काफी देरी होने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। फिलहाल समस्या को ठीक कर लिया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही अब सभी उड़ानें सामान्य हो सकती हैं

    Hero Image
    ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या का हुआ निपटारा

    लंदन, एपी। ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या के कारण सोमवार को हजारों एयरलाइन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस तकनीकी खराबी के कारण पूरे ब्रिटेन में टेक ऑफ और लैंडिंग धीमी हो गई थी। फिलहाल, सिस्टम में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हुई हवाई यात्रा

    तकनीकी समस्या की जानकारी मिलने के कुछ घंटों बाद उड़ान नियंत्रण ऑपरेटर नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज की ओर से कहा गया है कि समस्या की पहचान और उसका समाधान दोनों कर दिया गया है। इसके बाद अब सभी उड़ानें सामान्य हो सकती हैं।

    हालांकि, इस समस्या को देखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं और हीथ्रो एयरपोर्ट ने कहा कि आगे कुछ दिनों तक इसका प्रभाव रह सकता है।

    समस्या के कारण की नहीं मिली जानकारी

    एनएटीएस ने अब तक समस्या के कारण का खुलासा नहीं किया है। साथ ही, सेवा ने कहा कि उसने सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किया है, हालांकि, यू.के. हवाई क्षेत्र खुला रहा था।

    तकनीकी खराबी से निपटने के बाद, NATS ने कहा कि वह प्रभावित उड़ानों के प्रबंधन को लेकर एयरलाइंस और एयरपोर्ट के साथ मिलकर काम कर रहा है। एनएटीएस की ओर से कहा गया, "जैसे ही हम सामान्य परिचालन पर लौटेंगे, हमारे इंजीनियर सिस्टम की सावधानीपूर्वक निगरानी करेंगे।"

    यात्रियों को किया गया अलर्ट

    यूरोपीय हवाई यातायात प्राधिकरण यूरो कंट्रोल ने देरी की चेतावनी दी और यू.के. के अंदर और बाहर के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को अलर्ट कर दिया था कि उन्हें फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है या फिर शायद उनकी फ्लाइट रद्द भी हो सकती है।

    प्रभावित यात्रियों की मदद में जुटी टीम

    यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई केंद्र हीथ्रो में दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जिसके कारण यात्रियों से आग्रह किया गया था कि यदि उनकी फ्लाइट रद्द न हुई हो, तभी वह एयरपोर्ट आए। घर से निकलने से पहले एक बार अपनी फ्लाइट की अपडेट देख लें और उसके बाद ही आगे की योजना बनाएं। एक बयान में कहा गया, "हीथ्रो में टीमें उन लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, जिनकी यात्राएं प्रभावित हुई हैं।"

    ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उसे अपने शेड्यूल में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे। पूर्व बीए पायलट, विमानन विश्लेषक एलिस्टेयर रोसेंशिन ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए लगता है कि यू.के. में फ्लाइट का पूर्ण शटडाउन हुआ था, बल्कि इसे आंशिक विफलता समझा जा सकता है।