Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Flights Grounded: ब्रिटेन में उड़ान सेवा पर असर, तकनीकी समस्या के बाद लंदन में रोकी गई विमानों की आवाजाही

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 06:55 PM (IST)

    ब्रिटेन के लंदन में सोमवार को तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के बाद उड़ान सेवा पर असर पड़ा और लंदन में एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा रोक दी गई। ब्रिटेन की एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। ब्रिटेन की एयर ट्रैफिक सर्विस ने कहा कि इंजीनियर जल्द से जल्द समस्या को ठीक करने में जुट गए हैं।

    Hero Image
    तकनीकी समस्या के बाद लंदन में उड़ान सेवा रोक दी गई है। (फोटो- एपी)

    लंदन, एपी। UK Flights Grounded: ब्रिटेन के लंदन में सोमवार को तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के बाद उड़ान सेवा पर असर पड़ा और लंदन में एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा रोक दी गई। ब्रिटेन की एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में उड़ान सेवा रोकी गई

    ब्रिटेन की एयर ट्रैफिक सर्विस ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए उड़ान सेवा रोक दी गई है और इंजीनियर जल्द से जल्द समस्या को ठीक करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

    अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी

    स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने बताया कि ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क की समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ घरेलू उड़ानों पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इसका असर पड़ सकता है और उसमें देरी हो सकती है।

    नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज ने कहा

    इंजीनियर तकनीकी समस्या ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। इससे होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।

    समस्या को ठीक करने में जुटे इंजीनियर

    ब्रिटिश एयरवेज ने बताया कि वह तकनीकी समस्या को ठीक करने के लिए नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी नई जानकारी अपने यात्रियों को जल्द ही देगी। साथ ही दूसरे एयरलाइंस को भी कहा गया है कि अपने यात्रियों को सूचित करते रहें।

    समस्या को जल्द ही ठीक करने का दावा

    बता दें कि नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेवा देने में खुद को सबसे बेहतर और आगे बताता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज एक साल में करीब 2.5 मिलियन उड़ानें संचालित करता है और 250 मिलियन यात्रियों को संभालता है। उसका कहना है कि समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और सेवा सामान्य हो जाएंगी।