Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे अपनी गलती का पछतावा है', ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री रेनर ने दिया इस्तीफा; टैक्स से जुड़ा है मामला

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:53 PM (IST)

    ब्रिटिश उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने संपत्ति कर में गलती के चलते इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने सही कर का भुगतान न करने की जिम्मेदारी ली जिससे प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर को झटका लगा है। रेनर ने अतिरिक्त कर सलाह न लेने पर अफसोस जताया और कहा कि इस्तीफ़ा उनके परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए लिया गया है।

    Hero Image
    सही कर का भुगतान न करके मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्लंघन किया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नए घर पर संपत्ति कर का कम भुगतान करने की अपनी गलती पर गहरा खेद है। यह प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के लिए बड़ा झटका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्मर ने कहा कि रेनर को खोकर बहुत दुख हो रहा है। एक स्वतंत्र जांच में पता चला कि उन्होंने सही कर का भुगतान न करके मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्लंघन किया है। यह स्टार्मर की टीम की आठवीं मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है।

    स्टार्मर के लिए बड़ा झटका

    स्टार्मर को लगभग 50 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल की शुरुआत में सरकारी फेरबदल के अलावा सबसे ज्यादा मंत्री पद से इस्तीफा झेलना पड़ा है। स्टार्मर को लिखे पत्र में रेनर ने कहा, ''मुझे अतिरिक्त विशेषज्ञ कर सलाह न लेने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है। मैं इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।''

    रेनर ने कहा, ''निष्कर्षों और मेरे परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।'' स्टार्मर ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने सही फैसला लिया है। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर, मुझे आपको सरकार से खोकर बहुत दुख हो रहा है। भले ही आप सरकार का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन हमारी पार्टी में एक प्रमुख हस्ती बनी रहेंगी।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- स्वेच्छा से ब्रिटेन छोड़ दें या करें निर्वासन का सामना, यूके सरकार ने विदेशी छात्रों को किया आगाह

    comedy show banner
    comedy show banner