इजरायल हमास युद्ध के कारण ब्रिटेन के कई सांसदों को मिलीं धमकियां, कंजर्वेटिव सांसद ने पद छोड़ने का किया एलान
इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिल रही धमकियों की शिकायत के बाद ब्रिटिश सरकार ने कहा कि वह सांसदों की सुरक्षा बढ़ाएगी। कुछ सांसदों का कहना है कि इजरायल पर उनके रुख को लेकर धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा का डर सता रहा है। इस बीच कंजर्वेटिव सांसद माइक फ्रीर ने एलान किया कि वह इजरायल को समर्थन देनेके लिए दुर्व्यवहार और मौत की धमकियों के कारण पद छोड़ रहे हैं।

एपी, लंदन। इजरायल-हमास युद्ध के बीच मिल रही धमकियों की शिकायत के बाद ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को कहा है कि वह सांसदों की सुरक्षा बढ़ाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि 31 मिलियन पाउंड की मदद से प्रत्येक विधायकों की पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। यह सांसदों को समर्पित पुलिस अधिकारी का संपर्क प्रदान करेगा। साथ ही अधिक खतरों का सामना करने वाले सांसदों को निजी सुरक्षा के लिए फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्रिटिश सांसदों ने क्या कुछ कहा?
गाजा में संघर्ष पर विभाजन से ब्रिटिश राजनीति में हलचल है। कुछ सांसदों का कहना है कि इजरायल पर उनके रुख को लेकर धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा का डर सता रहा है। इजरायल पर हमास हमले के बाद से ब्रिटेन में यहूदी विरोधी और मुस्लिम विरोधी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट बढ़ गई हैं। पिछले हफ्ते हाउस ऑफ कामन्स में इस बात पर बहस हुई कि संघर्ष विराम का आह्वान किया जाए या नहीं।

इस बीच, कंजर्वेटिव सांसद माइक फ्रीर ने घोषणा की है कि वह इजरायल को समर्थन देने के लिए दुर्व्यवहार और मौत की धमकियों के कारण पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को घोषित धनराशि केवल लक्षण से निपटने के लिए है, न कि हमले के मूल कारण से निपटने के लिए है। इससे लोकतंत्र की पूरी शैली बदल जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।