Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel War on Gaza: हाउथी विद्रोहियों के लिए हथियार ले जाने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में जेल

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:07 PM (IST)

    हाउथी विद्रोहियों ( Israel War on Gaza) के लिए हथियार ले जाने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में जेल में रहने का आदेश दिया है । अदन की खाड़ी और लाल सागर में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर हाउथी विद्रोहियों के हमले के मद्देनजर गत 11 जनवरी को अरब सागर में बिना झंडे वाले जहाज पर चढ़ते समय अमेरिका के दो नेवी सील की डूबने से मौत हो गई थी ।

    Hero Image
    हाउथी विद्रोहियों के लिए हथियार ले जाने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में जेल (Image: AP)

    वाशिंगटन, एपी। यमन में हाउथी विद्रोहियों के लिए ईरान निर्मित मिसाइल के घटकों को ले जाने वाले जहाज के कप्तान व पाकिस्तानी नागरिक को मंगलवार को अमेरिका में मुकदमा लंबित रहने तक जेल में रहने का आदेश दिया गया। उस पर वारहेड (विस्फोटक रखे जाना वाला भाग) व अन्य हथियारों की तस्करी करने की कोशिश व अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों से झूठ बोलने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    अदन की खाड़ी और लाल सागर में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर हाउथी विद्रोहियों के हमले के मद्देनजर गत 11 जनवरी को अरब सागर में बिना झंडे वाले जहाज पर चढ़ते समय अमेरिका के दो नेवी सील की डूबने से मौत हो गई थी। अदालती दस्तावेजों में, फेडरल अभियोजकों ने कहा कि अमेरिका की नौसेना के जहाज पर चढ़ने के दौरान जहाज के कप्तान मोहम्मद पहलवान ने जहाज को धीमा करने से इनकार कर दिया और नौसेना के जहाज पर चढ़ने से पहले चालक दल के सदस्यों से उसे जलाने के लिए चिल्लाया।

    नौसेना के आने पर जहाज को नहीं रोकने के लिए कहा

    इंजन को बंद करने के बजाय पहलवान ने चालक दल के सदस्यों से नौसेना के आने पर जहाज को नहीं रोकने के लिए कहा। पहलवान ने जहाज को तेज चलाने की कोशिश की। आखिरकार एक अन्य चालक दल के सदस्य से इंजन को बंद कर जहाज को रोका।

    यह भी पढ़ें: मालदीव में क्यों दाखिल हुआ था ड्रैगन का रिसर्च जहाज? अब हुआ रवाना... श्रीलंका ने अपने जल क्षेत्र में नहीं दी थी एंट्री

    यह भी पढ़ें: America: डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में भी निक्की को हराया, 5 मार्च को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए होगा चुनाव