Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को पार्क में कुत्ता टहलाना पड़ा भारी, पुलिस ने रोककर याद दिलाया ये नियम

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 08:18 AM (IST)

    Rishi Sunak ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पालतु डॉग की वजह से मुसीबत में आ गए हैं। बता दें कि ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपना कुत्ता घुमा रहे थे।

    Hero Image
    ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को पार्क में कुत्ता टहलाना पड़ा भारी pic file: @GuidoFawkes

    लंदन, एजेंसी। Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पालतु डॉग की वजह से मुसीबत में आ गए हैं। बता दें कि ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपना कुत्ता घुमा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पार्क में अगर कोई अपना पालतु जानवर टहलाने या घुमाने के लिए लाता है तो उसे चेन से बांधना काफी जरूरी है। ऋषि सुनक ने ऐसा नहीं किया था जिसकी वजह से पार्क में मौजूद एक अधिकारी ने उन्हें रोका और नियमों से अवगत कराया।

    पुलिस को देखकर भौंकने लगा था कुत्ता

    टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक अपने पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहला रहे है। इसी दौरान नोवा मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देख जोर-जोर से भौंकने लगा।

    पुलिस ने 14 मार्च को अपने बयान में कहा कि 'ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अपने कुत्ते को बिना लिश के टहला रहे थे, जिसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने उन्हें रोका और नियम याद दिलाए। जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया। इस मामले में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

    लॉकडाउन का भी तोड़ा था नियम

    उल्लेखनीय है कि सुनक ने लॉकडाउन का भी नियम तोड़ा है और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने के जुर्म में चालान भी कटा है। ब्रिटने के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से सुनक अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने लगे। सुनक के साथ उनका कुत्ता नोवा भी इसी घर में रहता है। इसकी एक तस्वीर भी सुनक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।