Meta से 10000 कर्मचारियों की छंटनी पर Mark Zuckerberg बोले- फैसला मुश्किल मगर और कोई रास्ता नहीं
मेटा कंपनी के पुनर्गठन की समयसीमा को रेखांकित करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अगले कुछ महीनों में विभागों के सर्वेसर्वा कम प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को रद करने और भर्ती प्रक्रिया को धीमा करने का एलान करेंगे।

न्यूयार्क, पीटीआइ। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने मंगलवार को कहा कि वह 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है। चार महीने पहले ही कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी। अपने स्टाफ को जारी किए गए संदेश में कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि हम अपनी टीम के आकार को लगभग 10 हजार लोगों तक कम करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे पांच हजार पदों को भी खत्म किया जा सकता है, जिनके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई है।
कई जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा: जुकरबर्ग
जुकरबर्ग ने आगे कहा, यह फैसला मुश्किल है, लेकिन और कोई रास्ता भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा। गौरतलब है कि नौकरी से निकालने जाने वाले ज्यादात कर्मचारी भर्ती विभाग से जुड़े होंगे क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लगातार हो रही हायरिंग पर रोक लगा दी है।
भर्ती प्रक्रिया को धीमा करने का किया जाएगा ऐलान
इसके अलावा जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक बेहतर प्रौद्योगिकी कंपनी बनना और कठिन वातावरण में अपने वित्तीय प्रदर्शन में सुधार करना है, जिससे हम दीर्घकालिक चुनौतियों से निपट सकें। कंपनी के पुनर्गठन की समयसीमा को रेखांकित करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि अगले कुछ महीनों में विभागों के सर्वेसर्वा कम प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को रद करने और भर्ती प्रक्रिया को धीमा करने का एलान करेंगे।
गौरतलब है कि जनवरी में मेटा के संस्थापक ने नौकरी से कर्मचारियों को निकाले जैसी बातों का इशारा किया था। साल 2023 में कंपनी का लक्ष्य है कि मेटा को एक मजबूत और अधिक फुर्तीला संगठन बनाया जाए।
चार महीने पहले भी हुई थी छंटनी
फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने मंगलवार को दूसरे दौर के ले-ऑफ की घोषणा की। इसने कहा कि यह बड़े पैमाने पर छंटनी के नए चरण में 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा। बता दें कि करीब 4 महीने पहले ही कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।