Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain Economy: ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था चरमराई, टैक्स कटौती को लेकर राजकोष चासंलर ने कही बड़ी बात

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 08:18 PM (IST)

    ब्रिटेन की वार्षिक मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में 11.1 फीसदी तक पहुंच गई जो पिछले चार दशकों में सबसे ऊंची दर है। जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और जीवन-यापन की लागत में बढ़ोतरी हुई है। (फोटो एपी)

    Hero Image
    Britain Economy: ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था चरमराई, टैक्स कटौती को लेकर राजकोष चासंलर ने कही बड़ी बात

    लंदन, एजेंसी। टैक्स में कटौती की बजाय महंगाई पर काबू पाना अधिक महत्वपूर्ण है। ब्रिटेन के राजकोष चांसलर जेरेमी हंट ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने लंदन में दिए अपने वक्तव्य में कहा कि टैक्स में सबसे बेहतरीन कटौती यह है कि मुद्रास्फीति में कमी लाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें ब्रिटेन की वार्षिक मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में 11.1 फीसदी तक पहुंच गई, जो पिछले चार दशकों में सबसे ऊंची दर है। जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और जीवन-यापन की लागत में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही भोजन और तेल-गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से श्रमिक लगातार हड़तालें कर रहे हैं और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पिछले वर्ष वादा किया था कि वह मुद्रास्फीति आधी कर देंगे।

    मुश्किल दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था

    जेरेमी हंट ने कहा कि वो चाहते थे कि ब्रिटेन लो-टैक्स इकोनॉमी बने लेकिन बाजारों में अस्थिरता और उच्च मुद्रास्फीति के चलते देश में मौद्रिक स्थिरता अधिक जरूरी है। ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वार्षिक बजट में टैक्स में कटौती की संभावना बेहद कम है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से चरमरा गई है। प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस के छोटे कार्यकाल के दौरान भी देश को गलत आर्थिक नीतियों से काफी नुकसान उठाना पड़ा।

    लिज ट्रस की टैक्स कटौती योजना से वित्तीय बाजार डगमगा गए, ऋण महंगे हो गए और डॉलर के मुकाबले पाउंड की दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। ज्यादातर विशेषज्ञ मानते हैं कि 2023 की पहली छमाही में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सिकुड़ेगी।

    Republic Day: दुनियाभर में भारतीयों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, लंदन में दिखी 'कर्तव्यपथ' की झलक

    लेबर पार्टी ने की आलोचना

    जेरेमी हंट के मुताबिक, आर्थिक प्रतिबंध में ढील के बाद देश बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 10 वर्षों में 100 अरब पाउंड (124 अरब अमरीकी डालर) तक का निवेश कर पाएगा। विपक्षी लेबर पार्टी ने हंट के भाषण की आलोचना की है। प्रवक्ता राहेल रीव्स ने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी 2010 से सत्ता में है लेकिन इनके पास न तो वर्तमान की कोई योजना है, न ही भविष्य की।

    इराक में 1700 सैनिकों की सामूहिक हत्या में 14 आतंकियों को फांसी, सलाहुद्दीन पर कब्जे के दौरान घटी थी घटना

    Explosion in Warsaw: धमाकेदार विस्फोट से दहला वॉरसॉ, हादसे में 7 लोग हुए घायल; मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी