सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की वार्ता, रूस ने कहा- ब्रिटेन के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद नहीं
ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया है। सुनक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी
लंदन, एएनआई: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया है। सुनक ने ट्वीट कर बताया कि, उन्हेंने आज शाम यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने युद्ध के संघर्ष के बीच यूक्रेन के प्रति समर्थन का भाव व्यक्त किया है।
रूस ने ब्रिटेन के साथ बेहतर संबंधों को नकारा
इससे पहले, सुनक की पीएम के तौर पर नियुक्ति के बाद रूस और ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंधों की संभावनाओं के जवाब में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि, वर्तमान में, हम कुछ सकारात्मक बदलावों के लिए कोई पूर्व शर्तों, आधार या उम्मीद को नहीं देख रहे हैं। इससे पहले, ऋषि सुनक ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस के हमले के खिलाफ देश के दृढ़ साहस की प्रशंसा की और देश युद्ध जारी रहने पर ब्रिटेन के लोगों से समर्थन का वादा भी किया था।
यूक्रेन को मानवीय सहायता पहुंचाता रहेगा यूक्रेन
कीव पोस्ट में प्रकाशित पत्र में, सुनक ने कहा था कि वो यूक्रेन के साथ आजीवन मित्रता निभाएंगे और देश को एक समृद्ध, महत्वाकांक्षी और दूरंदेशी देश के रूप में पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। सुनक ने यूक्रेन के बहादुर लड़ाकों का समर्थन करते हुए कहा था कि ब्रिटेन उन्हें लगातार मानवीय सहायता के तहत दवा और खाने की सप्लाई करता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।