Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस तरह ब्रिटिश मीडिया ने किया सुनक का स्वागत, किसी ने 'नया सवेरा' तो किसी ने बताया 'लोकतंत्र की मौत'

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:30 PM (IST)

    ब्रिटिश मीडिया ने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का स्वागत करते हुए सवाल भी उठाए हैं। कुछ समाचार पत्रों ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने को ब्रिटेन के लिए नया सवेरा करार दिया है तो कुछ ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में उनकी जीत पर सवाल भी उठाए हैं।

    Hero Image
    कुछ इस तरह ब्रिटिश मीडिया ने किया सुनक का स्वागत।

    लंदन, पीटीआइ। ब्रिटिश मीडिया ने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का स्वागत करते हुए सवाल भी उठाए हैं। कुछ समाचार पत्रों ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने को ब्रिटेन के लिए नया सवेरा करार दिया है तो कुछ ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में उनकी जीत पर सवाल भी उठाए हैं। ब्रिटेन के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने सुनक की खबर को प्रमुखता से छापा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द गार्जियन ने बैनर हेडलाइन के साथ खबर दी है और लंदन में कंजर्वेटिव पार्टी के मुख्यालय में सुनक के जोरदार स्वागत का फोटो लगाया है। हेडलाइन में उसने पार्टी के सांसदों को सुनक की चेतावनी का उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'Unite or die– Sunak’s warning to Tory MPs' इसका मतलब, 'या तो एकसाथ हो जाओ या फिर मरने के लिए तैयार रहो-टोरी सांसदों को सुनक की वार्निंग।'

    डेली मेल ने ब्रिटेन के लिए नया सवेरा शीर्षक से सुनक की खबर दी है। सबहेडिंग में उसने कहा है कि ऋषि सुनक हमारे सबसे युवा माडर्न प्रधानमंत्री बने हैं और एशियाई मूल के भी पहले पीएम हैं। ऋषि सुनक की जीत पर डेली मेल ने उन्हें युवा बताया और लिखा, 'A new dawn for Britain' यानी कि ब्रिटेन के लिए एक नया युग का आरंभ।

    द सन ने सुनक का समर्थन किया है और कहा है कि समर्थन उनके साथ है। उन्होंने लिखा, ' 'The force is with you, Rishi' मतलब 'पूरी ताकत ऋषि आपके साथ है।'

    द मिरर ने सुनक के चुनाव पर सवाल किया है। सुनक को गैर निर्वाचित प्रधानमंत्री करार देते हुए अखबार ने उनसे पूछा है कि उनके लिए किसने मतदान किया है। द मिरर ने लिखा, 'Who voted for you?' यानी कि आपको किसने मतदान किया है। साथ ही लिखा 'हमारे बिना चुने हुए प्रधानमंत्री'

    स्काटलैंड के दैनिक अखबार डेली रिकार्ड ने सबसे तीखी टिप्पणी की है और सुनक के प्रधानमंत्री बनने को 'लोकतंत्र की मौत' करार दिया है। अखबार ने लिखा, 'Death of democracy' मतलब, 'लोकतंत्र की मौत'

    ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने मंत्रिमंडल के गठन पर शुरू किया काम, जानें कौन हुआ अंदर और कौन बाहर

    ये भी पढ़ें: सिर्फ सात साल में सांसद से प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक, कोरोना संकट के दौरान मजबूत नेता के तौर पर उभरे थे

    comedy show banner