Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से की गर्मजोशी भरी मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 11:02 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत की है। अपने तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे के समापन पर आर्थिक विषयों पर भी विचार-विमर्श के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात गर्मजोशी से भरी रही। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक को राम दरबार की प्रतिमा भेंट की है।

    Hero Image
    राजनाथ ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से की गर्मजोशी भरी मुलाकात (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, लंदन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत की है। गुरुवार को अपने तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे के समापन पर आर्थिक विषयों पर भी विचार-विमर्श के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात गर्मजोशी से भरी रही। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक को राम दरबार की प्रतिमा भेंट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम ऋषि सुनक के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के दौरान कहा कि दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी में ढालने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

    रक्षा-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति जताई

    रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन और अन्य समान विचारधारा वाले देशों को शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम आधारित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए और भारत के उत्थान में सहयोगी बन सकते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने भी व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

    साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच चल रहे मुक्त व्यापार समझौते को सफल निष्कर्ष पर लाया जा सकता है। इस मुलाकात के दौरान ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर टिम बैरो भी मौजूद रहे।

    'चीन भी भारत को उभरती आर्थिक ताकत मानता है'

    इससे इतर लंदन के इंडिया हाउस में एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन का भी अब भारत को लेकर नजरिया बदल चुका है और चीन भी भारत को एक उभरती आर्थिक ताकत और रणनीतिक ताकत के रूप में स्वीकार करता है।

    झड़प के बाद भी चीन का भारत के प्रति रुख बदला

    उन्होंने कहा कि गलवन घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प हुई। झड़प के बाद भी चीन का भारत के प्रति रुख बदला है। अब भारत को कमजोर देश नहीं माना जाता बल्कि इसे उभरती हुई वैश्विक ताकत के तौर पर देखा जाता है।

    रक्षा मंत्री का बीते 22 सालों में पहला ब्रिटेन दौरा

    राजनाथ ने कहा, 'अब ऐसा नहीं है कि कि भारत को आंख दिखा के जो चाहे सो निकल जाए।' उन्होंने कहा कि 'हम किसी को भी दुश्मन देश के तौर पर नहीं देखते, लेकिन दुनिया इस बात से वाकिफ है कि भारत और चीन के रिश्तों में तनाव है।' किसी भारतीय रक्षा मंत्री का बीते 22 सालों में यह पहला ब्रिटेन दौरा है।

    ये भी पढ़ें: 'भारत-कनाडा के रणनीतिक हित एक दूसरे से जुड़े हुए...', वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोले Canada के राजदूत