'भारत-कनाडा के रणनीतिक हित एक दूसरे से जुड़े हुए...', वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोले Canada के राजदूत
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने गुरुवार को कहा कि कुछ दिनों पहले हुए भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बावजूद दोनों देशों के रणनीतिक हित करीब एक जैसे हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि भारत ने कनाडा के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को हमेशा तवज्जो दिया है। मैके ने कहा पिछले महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव का समय भी रहा है।

पीटीआई, गांधीनगर। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने गुरुवार को कहा कि कुछ दिनों पहले हुए भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बावजूद दोनों देशों के रणनीतिक हित करीब एक जैसे हैं। वहीं, उन्होंने कहा है कि भारत ने कनाडा के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को हमेशा तवज्जो दिया है।
गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में 'भारत-कनाडा बिजनेस: आगे का रास्ता' विषय पर एक सेमिनार को संबोधित किया। मैके ने कहा कि निवेशकों की यह वार्षिक सभा "हमारे बिजनेस टू बिजनेस और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को फिर से स्थापित करने का एक शानदार मंच है।"
पीएम ट्रूडो के बयान के बाद आया था तनाव
बता दें कि पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अपने देश में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संदिग्ध संलिप्तता के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट देखी गई थी। हालांकि, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेतुका बताया था।
व्यापार और निवेश दोनों देशों के हित में
मैके ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच कुछ तनाव का समय रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन मैं व्यापार और निवेश संबंधों को दोनों देशों के हित में जारी रखने के लिए यहां और बाहर मौजूद व्यापारिक समुदाय के नेतृत्व और दृष्टिकोण से प्रोत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा कि बिजनेस-टू-बिजनेस संबंध नए रोजगार पैदा करने के साथ में प्रौद्योगिकी साझेदारी और दोनों देशों की समृद्धि में बढोतरी करेगा।
दोनों सरकारों को कूटनीति करने दें
उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा, "मेरी सरकार और भारत सरकार एवं दोनों देशों के व्यापारियों को मेरी सलाह है कि सरकारों उनका काम करने दें, सरकार को कूटनीति करने दें। लेकिन हर कोई जानता है कि दीर्घकालिक रूप से कनाडा और भारत का रणनीतिक हित एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।"
उन्होंने आगे कहा कि आइए व्यापार से व्यापार संबंध बनाएं। हमें अपने व्यापार और देशों को फिर से मित्रवत संबंध बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Japan Earthquake: जापान के भूकंप प्रभावित इशिकावा प्रांत में 200 से ज्यादा लोगों की मौत, घायलों की संख्या 500 के पार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।