Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Earthquake: जापान के भूकंप प्रभावित इशिकावा प्रांत में 200 से ज्यादा लोगों की मौत, घायलों की संख्या 500 के पार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 03:49 PM (IST)

    Japan Earthquake सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके (Japanese public broadcaster NHK) के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह तक घायल लोगों की संख्या 567 थी। मरने वालों की संख्या के विश्लेषण में सुज़ु में 98 वाजिमा में 83 अनामिज़ु में 20 नानाओ में पांच नोटो में चार शिका में दो और हाकुई में एक की पुष्टि की गई थी।

    Hero Image
    जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप से हुआ भारी नुकसान (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, टोक्यो। Japan Earthquake: जापान के इशिकावा प्रान्त में 1 जनवरी को आए 7.6 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 213 हो गई। अधिकारियों के अनुसार, 52 लोग अब भी लापता हैं। 

    सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह तक घायल लोगों की संख्या 567 थी। मरने वालों की संख्या के विश्लेषण में, सुज़ु में 98, वाजिमा में 83, अनामिज़ु में 20, नानाओ में पांच, नोटो में चार, शिका में दो और हाकुई में एक की पुष्टि की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा के बाद हुई 8 लोगों की मौत 

    प्रीफेक्चुरल सरकार ने भी आपदा से संबंधित आठ मौतों की पुष्टि की, जिसका अर्थ है कि पीड़ित भूकंप से बच गए लेकिन आपदा के बाद शारीरिक और मानसिक तनाव के कारण बिगड़ती चोटों या बीमारियों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। 

    प्रभावित क्षेत्रों में, इमारतों के ढहने के जोखिम मूल्यांकन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। प्रांत में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन जैसे द्वितीयक खतरों की संभावना के बारे में चिंता बढ़ गई है।प्रीफेक्चुरल अधिकारियों के अनुसार, कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा जैसी संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरों के बीच, 26,000 से अधिक लोग निकासी केंद्रों में शरण ले रहे हैं। इस बीच, लगभग 3,100 व्यक्ति सड़क व्यवधान के कारण अलग-थलग हैं।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: युद्ध में मारे गए पत्रकार गाजा में आतंकवादी संगठनों के थे सदस्य, आईडीएफ ने किया दावा

    comedy show banner
    comedy show banner