Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने पर पाकिस्तान के लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया, बता रहे हैं पाकिस्तानी

    By Sonu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 06:08 PM (IST)

    भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनके पीएम बनने के बाद भारत के लोग भी खुशियां मना रहे हैं। वहीं ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधान ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऋषि सुनक के पीएम बनने पर पाकिस्तान के लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया। (फोटो- एपी)

    लंदन, अनलाइन डेस्क। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनके पीएम बनने के बाद भारत के लोग भी खुशियां मना रहे हैं। वहीं ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान के लोग भी अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुनक को पीएम बनने के बाद पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर उनका पाकिस्तानी कनेक्शन के साथ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्री परिवार से आते हैं सुनक

    ऋषि सुनक पंजाबी खत्री परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा-दादी ब्रिटिश इंडिया के गुजरांवाला के रहने वाले थे बाद में वह अफ्रीका चले गए। ऋषि सुनक के पिता अफ्रीका से ब्रिटेन जाकर बस गए थे। जब भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1947 में बंटवारा हुआ तो गुजरांवाला पाकिस्तान में चला गया। मालूम हो कि गुजरांवाला आज के समय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर है। पाकिस्तान में इस शहर को जाने के कारण ही पाकिस्तानी सुनका का कनेक्शन पाकिस्तान से बता रहे हैं।

    तारेक फतेह ने कही ये बात

    प्रसिद्ध पाकिस्तानी-कनाडाई लेखक तारेख फतेह ने ऋषि सुनक के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का दादा-दादी पाकिस्तान के गुजरेवाला शहर के रहने वाले थे, जो अब पंजाब में एक शहर है। उन्होंने आगे कहा कि यह शहर महाराजा रणजीत सिंह की जन्मस्थली रही है इसके कारण भी यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

    ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग सुनक को बता रहे हैं पाकिस्तानी

    ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को लेकर पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर उनका पाकिस्तान से कनेक्शन बता रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर मदीहा अफजल ने ट्वीट कर कहा कि पीएम सुनक के दादा गुजरांवाला के रहने वाले थे। हाल में यह शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक प्रसिद्ध शहर है। उन्होंने कहा कि ऋषि के दादा साल 1930 में केन्या चले गए। उनकी जड़ें इस उपमहाद्वीप में फैली हुई हैं।

    हिंदू होने पर मीडिया बता रहा है भारतीय

    वहीं उनके पीएम बनने पर एक अन्य यूजर काशिफल अली ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ऋषि सुनक की जड़ें गुजरांवाला से जुड़ी हुई हैं, जो अब पाकिस्तान में है। उनके हिंदू होने के कारण पश्चिमी मीडिया उनको भारतीय मूल का बता रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि पीएम सुनक के पूर्वज पाकिस्तान के रहने वाले थे। उनके हिंदू होने के कारण से कोई भी पाकिस्तानी इस पर गर्व नहीं कर रहा है।

    ऋषि सुनक खुद को बताते हैं हिंदू

    भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में भले ही रहे हों लेकिन वह अपने आप को कभी भी भारतीय संस्कृति से अलग नहीं किए। वह कई बार कई कह चुके हैं कि उनका धार्मिक और संस्कृति विरासत भारतीय है। वह मंदिरों में पूजा भी करते भी देखे गए हैं। साल 2020 में जब पहली बार वह ब्रिटेने के वित्त मंत्री बने तो उन्होंने गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की शपथ ली थी। उस दौरान भी वह चर्चा में आए थे। मालूम हो कि ऋषि सुनक की पत्नी भी भारतीय हैं।

    यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर लुधियाना में भी खुशी, मामा बोले - भारत के लिए गौरव की बात

    Rishi Sunak संग सोनम कपूर और आनंद आहूजा की थ्रोबैक तस्वीर हुई वायरल, साथ में दिखे बॉलीवुड के ये सेलेब्स