Rishi Sunak संग सोनम कपूर और आनंद आहूजा की थ्रोबैक तस्वीर हुई वायरल, साथ में दिखे बॉलीवुड के ये सेलेब्स
Sonam Kapoor Anand Ahuja throwback photo with UK PM Rishi Sunak goes viral भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब उनके साथ अ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Sonam Kapoor, Anand Ahuja throwback photo with UK PM Rishi Sunak goes viral: ऋषि सुनक जब से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री घोषित किए गए हैं, तभी से वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म जगत की भी कई हस्तियों ने उनके इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी। अब संगीतकार अयान अली बंगश ने ऋषि सुनक को विश करते हुए एक ग्रुप फोटो शेयर की हैं, जिसमें सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं। ऋषि सुनक और सोनम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- Rishi Sunak को पूरी फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही बधाई, कहा- आजादी की 75वीं सालगिरह पर घूमा समय का चक्र
सोनम और आनंद संग नजर आए ऋषि सुनक
अयान अली बंगश ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सोनम कपूर के साथ उनके पति आनंद आहूजा, फिल्ममेकर शेखर कपूर और सरोद वादक अमजद अली खान नजर आ रहे हैं। इनके अलावा कुछ और सेलिब्रिटीज भी इस ग्रुप फोटो में शामिल हैं। सोनम और आनंद तस्वीर में एक दूसरे से काफी दूर खड़े हैं, जबकि ऋषि सुनक ग्रुप के बीचो-बीच पीछे की और व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर और टाई में दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अयान ने कैप्शन में लिखा, "आपको बहुत-बहुत बधाई हो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक।"

अमिताभ बच्चन ने यूं जताई खुशी
बता दें कि ऋषि सुनक के ब्रिटेन पीएम बनने पर अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन और विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स ने खुशी जताई है। बिग बी ने ग्रे कलर के ट्रैक सूट में खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "जय भारत .. अब ब्रिटेन के पास मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया प्रतिनिधि है।"
यह भी पढ़ें- Rishi Sunak के पीएम बनते ही अमिताभ बच्चन ने ब्रिटेन पर कसा तंज, लगाया 'भारत माता की जय' का नारा
रवीना ने दिवाली को बताया खास
रवीना टंडन ने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा, “दिवाली इस साल खास लगती है! 'इंडिया वर्सेस पाक 2022'... ऋषि सुनक... यह सबके लिए अच्छा हो... आप वो सब हासिल करें जो आपने तय किया था, आपके सभी सपने पूरे हों।" विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक को बधाई। सभ्यतागत न्याय।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।