Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे फंसे एलन मस्क! ब्रिटेन में दिया था भड़काऊ बयान; अब होगी ये कार्रवाई

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:02 PM (IST)

    ब्रिटेन में हुए हिंसक प्रदर्शन में एलन मस्क के शामिल होने और सत्ता परिवर्तन की मांग करने पर सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सांसदों ने प्रधानमंत्री स्टार्मर से मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मस्क ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा का जवाब देने के लिए कहा था। लिबरल डेमोक्रेट्स के नेता एड डेवी ने मस्क के हिंसा भड़काने और लोकतंत्र में दखलंदाजी के प्रयासों की निंदा की है।

    Hero Image
    ब्रिटेन में दिया था भड़काऊ बयान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में शनिवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों को अरबपति एलन मस्क की ओर से संबोधित किए जाने और सत्ता में परिवर्तन की मांग किए जाने को लेकर सांसदों का गुस्सा फूट पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मस्क ने संसद भंग करने, समय से पहले चुनाव कराने और ब्रिटेन में सरकार बदलने का आह्वान किया था।

    ब्रिटेन में मस्क की निंदा

    उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि हिंसा आपकी ओर आ रही है और या तो आप इसका जवाब दें या फिर मर जाएं। लिबरल डेमोक्रेट्स के नेता एड डेवी ने स्टार्मर और कंजर्वेटिव विपक्षी नेता केमी बेडेनोच से आग्रह किया कि वे मस्क के ब्रिटेन की सड़कों पर हिंसा भड़काने और लोकतंत्र में दखलंदाजी के प्रयास की निंदा करने में उनके साथ खड़े हों।

    डेवी ने कहा, ''उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि इसके परिणामस्वरूप एलन मस्क पर क्या प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।'' समानता मंत्री जैकी स्मिथ ने कहा कि मस्क की टिप्पणी गलत और खतरनाक थी। व्यापार मंत्री पीटर काइल ने टिप्पणियों को समझ से परे और पूरी तरह से अनुचित बताया।

    स्टार्मर ने नहीं की कोई टिप्पणी

    स्टार्मर ने मस्क की टिप्पणियों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि शांतिपूर्ण विरोध हमारे देश के मूल्यों का प्रतीक है। लेकिन अपना काम कर रहे पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के साथ हम खड़े नहीं होंगे।

    तेल-मक्के के खेल में फंस गए ट्रंप... अमेरिका भारत के खिलाफ कैसे कर रहा टैरिफ का इस्तेमाल?

    (समाचार एजेंसी AP के इनुपट के साथ)