Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft के लिए जिन इंजीनियरों ने बनाया AI टूल, उन्हीं की नौकरी खा गया एआई

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:43 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल बनाने वाले 200 कर्मचारियों को एआई ने ही नौकरी से निकाल दिया। MobileGamer.biz के अनुसार यह घटना गेमिंग डिवीजन के पुनर्गठन के बाद हुई है। निकाले गए कर्मचारी जिन्होंने एआई सिस्टम्स को बनाने में सालों लगाए अब वही एआई उनकी जगह ले रहा है। इस कदम से बचे हुए कर्मचारियों में चिंता है।

    Hero Image
    एआई टूल्स बनाने वाले कर्मियों को ही AI ने दिखाया बाहर का रास्ता।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के लिए जिन इंजीनियरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल तैयार किया था, वही एआई उन्हीं 200 कर्मचारियों की नौकरी खा गया। इस बात की जानकारी MobileGamer.biz ने सूत्रों के हवाले से दी है। ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब माइक्रोसॉफ्ट ने इसी महीने की शुरुआत में गेमिंग डिवीजन का फिर से गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाले गए कर्मचारियों में डिजायनर, यूजर रिसर्चर्स यूएक्स राइटर्स और नैरेटिव कॉपीराइटर शामिल हैं। इन लोगों ने एआई सिस्टम्स को बनाने और ट्रेनिंग देने में सालों बिता दिए और अब यही एआई उन्हीं की जगह ले रहा है। कहने का मतलब यह है कि जिस इंसान ने मानव रहित टूल को बनाया वही उनकी जगह ले रहा है।

    काम कर रहे कर्मचारियों में चिंता

    कंपनी की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद से बाकी बचे कर्मचारियों में चिंता है कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं। सूत्र का कहना है, "सच्चाई यही है कि एआई टूल्स इंसानों की नौकरियां खा रहा है, जो बेहद ही कड़वी है लेकिन ये सब मुनाफे के बारे में है। भले ही कंपनी बहुत अच्छा कमा रही हो। अगर हम ज्यादा फीडबैक लूप्स लागू कर रहे हैं तो डेवलपर्स को हटाना बेवकूफी है। हमें कम नेतृत्व और ज्यादा लोगों की जरूरत है।"

    कई कर्मचारियों को भेजा गया छुट्ठी पर

    इसके चलते लंदन, बार्सिलोना, स्टॉकहोम और बर्लिन स्थित किंग के कार्यालय प्रभावित होंगे और यूनियन बातचीत जारी रहने की वजह से कई कर्मचारी गर्मियों भर अनिश्चित स्थिति में रहेंगे। वरिष्ठ कर्मचारियों को सितंबर में होने वाली संभावित विदाई से पहले ही गार्डनिंग लीव पर भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: कैसे AI ने एक सिंपल लड़की को बना दिया एडल्ट स्टार, ब्वॉयफ्रेंड ने रची साजिश; Archita Phukan बनने की पूरी कहानी

    comedy show banner
    comedy show banner