कैसे AI ने एक सिंपल लड़की को बना दिया एडल्ट स्टार, ब्वॉयफ्रेंड ने रची साजिश; Archita Phukan बनने की पूरी कहानी
अर्चिता फुकन ने इस साल की शुरुआत में पहली बार मीडिया का ध्यान खींचा था। उन्होंने वायरल हुए गाने Dame Un Grr पर एक रील शेयर की थी। रील में अर्चिता फुकन साड़ी में ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। रील के बाद अर्चिता फुकन तुरंत वायरल हो गईं और उनके हजारों फॉलोअर्स बढ़ गए। लेकिन आपको पता है कि ये लड़की एआई की मदद से बनाई गई है?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि अर्चिता फुकन नाम की असम की एक लड़की पॉर्न इंडस्ट्री ज्वाइन कर रही है। इसके साथ ही अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उसकी फोटो वायरल हुई और खुद उसने केड्रा उस पर कमेंट भी किया।
नेचुरल लगवाने के लिए बनाई फेक कहानी
इतना ही कम था क्या कि इसके साथ एक इमोशनल स्टोरी भी जोड़ दी गई। कहा गया कि ये लड़की जीबी रोड के गंदे वेश्यावृत्ति के काम में फंस गई जहां से 25 लाख रुपये देकर ये बाहर आई। इसका एक पोस्ट खुद उसने अपने इंस्टा अकाउंट से किया जिसमें उसने लिखा था, "आपका अतीत आपकी जर्नी नहीं समझा सकता। छह साल तक इंडिया में वेश्यावृत्ति की काली दुनिया में फंसे रहने के बाद मैं इसकी बेड़ियां तोड़कर निकलने में सफल रही थी। मैंने अपनी आजादी के लिए उस समय 25 साल रुपए दिए थे"। कहा तो ये तक गया कि वहां से उसने आठ और लड़कियों को भी रेस्क्यू किया। जनता पूरी पागल हो ही रही थी कि अंत में इसका झूठ पकड़ लिया गया। दरअसल ये पूरा मामला AI का है।
यह भी पढ़ें- Archita Phukan Instagram: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस गई थीं अर्चिता फुकान, बोलीं- '25 लाख में मिली आजादी'
कुछ दिनों पहले बदल दिया अकाउंट का नाम
दरअसल जिस लड़की का यहां पर चेहरा यूज किया गया है उसने पुलिस में शिकायत कर दी थी। दरअसल उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड उससे बदला लेने के लिए ये सारा कांड कर रहा था। अचानक से उसका इंस्टा अकाउंट भी बदल जाता है। बेबी डॉल आर्ची (babydoll_archi) से बदलकर इस्ताअमीरा (ishtaraamira) हो जाता है। क्या आप भी कंफ्यूज हो गए। चलिए समझते हैं पूरा मामला।
दरअसल असम के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर का इस्तेमाल करके एक नकली एडल्ट एंटरटेनमेंट पर्सनालिटी, बेबीडॉल आर्ची बनाई। जल्द ही बदले की भावना से शुरू हुआ यह मामला एआई-जनरेटेड पोर्नोग्राफिक कंटेंट से जुड़े एक बड़े पैमाने के अभियान में बदल गया।
पेज पर अचानक से बढ़ गए फॉलोवर्स
असम में साइबर अपराध के आरोप में बोरा की गिरफ्तारी से पहले, इस एआई-जनरेटेड डिजिटल पर्सनालिटी के इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जांच में पाया गया है कि इंजीनियर ने कथित तौर पर मिडजर्नी एआई, डिजायर एआई और ओपनआर्ट एआई जैसे एआई टूल्स का इस्तेमाल करके अश्लील दृश्य बनाए और लड़की के चेहरे को उस एआई बॉडी में फिट कर दिया। इसके बाद उसने इस कंटेंट को सोशल मीडिया और सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया।
चुकानी पड़ी 25 लाख की कीमत
रिपोर्टों के अनुसार, इस अकाउंट को और विश्वसनीय बनाने के लिए, बोरा ने एक झूठी कहानी गढ़ी। प्रोफाइल में दावा किया गया था कि बेबीडॉल आर्ची एक महिला है जो दिल्ली के जीबी रोड पर छह साल से चल रही वेश्यावृत्ति से बच निकली है और अपनी आज़ादी वापस पाने के लिए उसने 25 लाख रुपये की कीमत चुकाई। विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए पोस्ट को जियोटैग किया गया था। वीडियो में उसे दिल्ली और मुंबई जैसे भारतीय शहरों में घूमते हुए दिखाया गया था।
लड़की ने दर्ज कराया मामला
बता दें कि जिस महिला के चेहरे का इस्तेमाल किया गया था, उसने असम के डिब्रूगढ़ में साइबर मानहानि का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के बाद 12 जुलाई को तिनसुकिया से इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एआई के जरिए पीड़िता की तस्वीर का दुरुपयोग करके अश्लील कंटेंट बनाने और इसे फैलाने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।