Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archita Phukan Instagram: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस गई थीं अर्चिता फुकान, बोलीं- '25 लाख में मिली आजादी'

    Archita Phukan असम की फेमस इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने कुछ महीनों पहले अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ फोटो की थी। अब हाल ही में अर्चिता की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह वेश्यावृत्ति के काम से खुद को बाहर निकाल पाई।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    छह साल तक वेश्यावृत्ति के काम में फंसी रही थीं अर्चिता फुकान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया ने कई लोगों की लाइफ बदली है। इस मीडियम के कई नुकसान तो कई फायदे भी हैं। काफी ऐसे लोग हैं, जो अपनी पोस्ट और रील्स की वजह से रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इन्हीं में से एक नाम है असम की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकान का। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चिता फुकान सोशल मीडिया पर बेबी डॉल आर्ची के नाम से मशहूर हैं। बीते दिनों उन्होंने अमेरिकन पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी। क्या आप जानते हैं कि आज बड़ी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी अर्चिता फुकान कभी वेश्यावृत्ति के काम में थीं, जिससे निकलने के लिए उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई थी। 

    छह साल तक प्रॉस्टिट्यूशन के काम में थीं अर्चिता फुकान 

    अर्चिता फुकान ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2023 में एक पोस्ट शेयर करते हुए ये खुलासा किया था कि वह छह साल तक वेश्यावृत्ति के काम में थीं। उन्होंने अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें एक फोटो में वह रूम में बैठी हैं और दूसरी में वह ब्लैक शॉट्स और टॉप के साथ डेनिम जैकेट में पोज कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्चिता ने लिखा था, "आपका अतीत आपकी जर्नी नहीं समझा सकता। छह साल तक इंडिया में वेश्यावृत्ति की काली दुनिया में फंसे रहने के बाद मैं इसकी बेड़ियां तोड़कर निकलने में सफल रही थी। मैंने अपनी आजादी के लिए उस समय 25 साल रुपए दिए थे"। 

    Photo Credit- Instagram

    अपने साथ-साथ आठ और महिलाओं को निकाला था बाहर

    अपने इस पोस्ट के साथ अर्चिता फुकान ने आगे कैप्शन में लिखा था, "आज, जब मैं अपने भयानक अतीत के बारे में सोचती हूं, तो मैं मजबूती के साथ खड़ी होती हूं और अपने अंदर ये उम्मीद रखती हूं कि किसी भी इंसान के अंदर इतनी पावर होती है कि वह अपने सबसे अंधकारमय समय से निकलकर उससे जीत सकता है। अपने एक विश्वसनीय दोस्त की और मेरे जैसे सर्वाइवर की मदद करने वाले ऐसे ऑर्गेनाइजेशन की मदद से मैं 8 लड़कियों और महिलाओं को आजाद करके नई लाइफ देने में सफल रही हूं। जिसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है"। 

    Photo Credit- Instagram

    अर्चिता फुकान तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ फोटो तो शेयर की ही थी, लेकिन साथ में वह न्यूज पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि केंड्रा उन्हें ब्लू फिल्मों की दुनिया में एंट्री लेने में मदद कर रही हैं। अर्चिता के पहले इंस्टाग्राम पर 6 लाख 70 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन जैसे ही उनका ये पोस्ट वायरल हुआ उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 1 मिलियन यानी कि 10 लाख तक पहुंच गई। वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं Lakshay Chaudhary जिनके पीछे पड़े थे गुंडे, बिग बॉस के घर में आते ही करेगा सब की छुट्टी?