Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    London Plane Crash: विमान हादसे में अब तक चार लोगों की मौत, टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया था प्लेन

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:34 PM (IST)

    लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मौत हो गई। उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे मिली।

    Hero Image
    लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर विमान हादसा। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान हादसा हो गया। यहां पर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक छोटा विमान क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद आसमान में धुंए का गुबार देखने को मिला। हवाई अड्डा ऑथोरिटी ने इस हादसे की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पीए मीडिया ने सोमवार को बताया कि इस विमान हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। राजधानी से लगभग 35 मील पूर्व में स्थित यह हवाई अड्डा, जिसका इस्तेमाल ईज़ीजेट यूरोपीय अवकाश स्थलों के लिए उड़ान भरने के लिए करती है, दुर्घटना के बाद से बंद है।

    कब की है ये घटना

    एसेक्स पुलिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से थोड़ा पहले उसे इस घटना की सूचना मिली। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से आग और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।

    12 मीटर लंबा था विमान

    बताया जा रहा है कि विमान 12 मीटर लंबा था। विमान कहां जा रहा था या उसमें कितने लोग सवार थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एसेक्स पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाएं अपना काम कर रही हैं। घटनास्थल से निकट एक स्थानीय गोल्फ क्लब को खाली करा लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- AAIB की लैब, अमेरिकी गोल्डन चेसिस की मदद... अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद ब्लैक बॉक्स से ऐसे डाउनलोड किया गया डेटा

    यह भी पढ़ें:  UK Plane Crash: लंदन में टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ प्लेन, विमान में लगी भीषण आग