Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AAIB की लैब, अमेरिकी गोल्डन चेसिस की मदद... अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद ब्लैक बॉक्स से ऐसे डाउनलोड किया गया डेटा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने के लिए अमेरिका से गोल्डन चेसिस की मदद ली गई। 12 जून को हुए इस हादसे में 260 लोगों की जान गई थी। दुर्घटना के बाद ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ और 24 जून को दिल्ली लाया गया। AAIB ने बताया कि यूएस नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड से जरूरी उपकरण मंगाए गए।

    Hero Image
    यूएस नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड से मंगाई गए थे आवश्यक उपकरण (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का फ्लाइट डेटा डाउनलोड करने के लिए अमेरिका से गोल्डन चेसिस की मदद ली गई थी। 12 जून को हुए इस विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी। क्रैश के बाद प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जून को इन ब्लैक बॉक्स को दिल्ली लाया गया। AAIB ने शनिवार को बताया कि गोल्डन चेसिस या EAFR यूनिट और EAFR से डेटा डाउनलोड करने के लिए जरूरी केबल यूएस नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड से मंगाया गया था।

    दिल्ली स्थित लैब में डाउनलोड हुआ डेटा

    आम तौर पर डैमेज फ्लाइट रिकॉर्डर से डेटा और जरूरी डाउनलोड केबल्स दूसरी एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी से सोर्स करने के बाद डाउनलोड किया जाता है। दिल्ली स्थित AAIB लैब में 24 जून को ईएएफआर से डाउनलोड की कोशिश की गई और क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल प्राप्त किया गया, जो अच्छी स्थिति में था।

    क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल को गोल्डन चेसिस पर माउंट किया गया और ईएएफआर से रॉ डेटा डाउनलोड किया गया था। इसमें 6 फ्लाइट और 49 घंटों का फ्लाइट डेटा मौजूद था, जिसमें इवेंट हादसे वाली फ्लाइट भी शामिल थी।

    एएआईबी ने बताया कि रिकवर किया गया ऑडियो दो घंटे का था और इसमें हादसा भी रिकॉर्ड था। रिकॉर्डेड ऑडियो और फ्लाइट डेटा का प्रारंभिक विश्लेषण कर लिया गया है। रिपोर्ट में दर्ज है कि पिछला ईएएफआर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और इसे सामान्य प्रक्रिया से डाउनलोड नहीं किया जा सकता था।

    यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash Report: फ्यूल स्विच और पायलट की बातचीत में उलझी प्लेन क्रैश की कहानी, पढ़िए AAIB की रिपोर्ट का पूरा विश्लेषण