Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'व्यावसायिक पोशाक न पहने', ब्रिटेन के सांसद ने होली पर लोगों को क्यों दी ऐसी सलाह; खुद वजह भी बताई

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 11:13 PM (IST)

    होली आज पूरे देश में खेली गई। सभी जगहों पर लोगों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाए। होली भारत के साथ विश्व के कई देशों में भी खेली गई। इस बीच ब्रिटेन के कंजर ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने दी होली की शुभकामनाएं। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, लंदन। ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने सदन में होली की शुभकामनाएं दीं और रंगों के त्योहार के पीछे की कहानी सुनाई। उन्होंने मजाक करते हुए पहली बार समारोह में आने वाले लोगों को सलाह दी कि वे व्यावसायिक पोशाक पहनकर समारोह में न जाएं, क्योंकि बाद में उनका रंग नहीं छूटता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद ने होली से पहले कहा कि कल होली है, जहां दुनिया भर के हिंदू लोग धूमधाम से होली का त्योहार मनाएंगे और रंगो से खेलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को त्योहार के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में सलाह दी।

    कपड़ों को लेकर सांसद ने दी सलाह

    उन्होंने कहा कि अब उन सहकर्मियों के लिए जो पहली बार होली के त्योहार पर जा रहे हैं, मैं सलाह देता हूं कि आप व्यावसायिक पोशाक न पहनें, क्योंकि रंग फेंके जाएंगे, आप विभिन्न रंगों में रंगे जाएंगे और मैं आपको सलाह दूंगा कि आप शायद बाद में कपड़े साफ न कर पाएं।

    बॉब ब्लैकमैन ने होली की शुभकामनाएं दी

    बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने लिखा कि कल, मैंने सदन में होली मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं! मैंने होली के त्योहार में भाग लेने वाले अपने साथी सांसदों को भी सलाह दी कि वे रंगों के त्योहार का सही आनंद लेने के लिए व्यावसायिक पोशाक न पहनें!

    होली को बुराई पर अच्छाई की जीत भी बताया

    इसके साथ ही ब्लैकमैन ने यह भी कहा कि यह त्योहार राधा और कृष्ण के शाश्वत प्रेम का जश्न मनाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि हैरो ईस्ट और दुनिया भर में जश्न मना रहे सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं! रंगों का त्योहार होली, राधा कृष्ण के शाश्वत और दिव्य प्रेम का जश्न मनाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है! रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां और खुशियां लेकर आए!

    भारत में जश्न के साथ मना होली का त्योहार

    देश भर में शुक्रवार धूमधाम से होली (Holi 2025) मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और मिठाइयां देकर इस उत्सव का आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया।

    यह भी पढ़ें: US Car Accident: टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत; 11 घायल

    यह भी पढ़ें: Mark Carney: मार्क कार्नी ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, अमेरिका संग टैरिफ वॉर के बीच बड़ा कदम