Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK: फर्नीचर के अंदर छिपाकर कर रहे थे नाबालिग बच्चों सहित वियतनामी प्रवासियों की तस्करी, फ्रांसीसी कपल गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 08:29 AM (IST)

    नाबालिग बच्चों सहित वियतनामी प्रवासियों की तस्करी के मामले में एक फ्रांसीसी कपल को जेल की सजा सुनाई गई है। आंतरिक मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी इंग्लैंड में होव क्राउन कोर्ट ने जूनियर टूसेंट और आंद्रेन पॉल को चार साल और छह महीने और पांच साल और पांच महीने की सजा सुनाई है। कपल फ्रांस में डिलीवरी ड्राइवर के रूप में एक साथ काम करते थे।

    Hero Image
    नाबालिग बच्चों सहित वियतनामी प्रवासियों की तस्करी (Image: Representative)

    लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन की एक अदालत ने शुक्रवार को फ्रांस के एक कपल को जेल की कड़ी सजा सुनाई है। दोनों पर बच्चों सहित वियतनामी प्रवासियों को देश में तस्करी करने का आरोप लगा है। आंतरिक मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी इंग्लैंड में होव क्राउन कोर्ट ने जूनियर टूसेंट और आंद्रेन पॉल, दोनों को चार साल और छह महीने और पांच साल और पांच महीने की कड़ी सजा सुनाई है।

    डिलीवरी ड्राइवर के रूप में करते थे काम

    समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, कपल फ्रांस में डिलीवरी ड्राइवर के रूप में एक साथ काम करते थे और इन्हें यूके में गैरकानूनी प्रवासन में सहायता करने के लिए दोषी ठहराया गया है। इस साल अप्रैल में कपल ने उत्तरी फ्रांस के डाइपे से दक्षिणी अंग्रेजी तट पर न्यूहेवन बंदरगाह तक यात्रा की। इस दौरान इस कपल ने एक वियतनामी महिला और तीन बच्चों को किराये की वैन के पीछे छिपाने के लिए फर्नीचर का इस्तेमाल किया।

    गद्दे और अन्य फर्नीचर के नीचे दबे थे प्रवासी

    यूके के सीमा बल के अधिकारियों ने जब कपल के वैन की तलाशी ली तो उन्हें शक हुआ। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गद्दे और अन्य फर्नीचर के नीचे दबे सोफे के अंदर से हलचल देखी। दो प्रवासी सोफे के अंदर छिपे हुए थे, जबकि अन्य सामान के बीच छिपे हुए थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो कपल ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें अपनी वैन में प्रवासियों की मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वे लंदन में फर्नीचर हटाने में मदद करने के लिए वैन को चला रहे थे।

    यह भी पढ़े: UK Nurse: सात बच्चों की हत्यारी ब्रिटिश नर्स ने मांगी सजा के खिलाफ अपील की अनुमति

    फिंगरप्रिंट जांच से खुली पोल

    आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, बाद में सीमा बल द्वारा की गई फिंगरप्रिंट जांच से तस्करी के प्रयास में कपल की संलिप्तता साबित हुई। कपल ने साल की शुरुआत में यूके की कई संदिग्ध यात्राएं की थी, जो यह साबित करती है कि वह इस तस्करी में शामिल थे। मंत्रालय ने कहा कि कपल के पिछली गतिविधि के वीडियो सबूत अदालत में दिखाए गए , जिसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    ब्रिटेन में बढ़ रही तस्करी

    मंत्रालय के आपराधिक और वित्तीय जांच अनुभाग के क्रिस फोस्टर ने कहा, 'ब्रिटेन की सीमा से लोगों की तस्करी करने के लिए आरोपी किसी भी हद तक जा रहे हैं। यह सजा आज उनके अपराधों की गंभीरता को दर्शाती है।'

    यह भी पढ़े: Trade Mission To India: कनाडा ने भारत के साथ ट्रेड मिशन को किया स्थगित, अक्टूबर में होने वाली थी वार्ता