London: 20 घंटें बाद हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू, आग लगने से बिजली आपूर्ती थी ठप; अग्निकांड की वजह का पता नहीं
लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर एक बार फिर से हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। गुरुवार रात आग लगने के कारण हवाई अड्डे पर बिजली गुल हो गई थी। आग किन वजहों से लगी इसको लेकर जांच की जा रही है। हवाई अड्डा अब पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है। इस बीच एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि सामान्य स्थिति में आने में कई दिन का समय लगेगा।

एपी, लंदन। शुक्रवार को दिन भर बंद रहने के बाद लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे ने शनिवार को अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कार्य करना शुरू कर दिया। लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि उन्हें सामान्य स्थिति में आने में कई दिन का समय लगेगा।
दरअसल, करीब 20 घंटे तक विमानों की आवाजाही रुके रहने से जो यात्री फंस गए थे उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें पूरी करनी है, साथ ही लंबित सेवाओं के यात्रियों को भी पहुंचाना है।
गुरुवार रात लगी थी आग
गुरुवार रात नजदीकी बिजली घर में लगी आग के कारण हीथ्रो की विद्युत आपूर्ति भंग हो गई थी और उसके बाद हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन ठप हो गया था। शुक्रवार देर शाम यूरोप के इस सबसे बड़े हवाई अड्डे पर सेवाएं शुरू हो सकीं।
एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से हवाई अड्डे का आवागमन ठप होने पर कड़ी आलोचना झेल रहे प्रबंधन ने शनिवार को व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए अपने कर्मचारियों की पीठ ठोंकी। हीथ्रो के मुख्य कार्यकारी थामस वोल्डबी ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए हमें अपने कर्मियों पर गर्व है।
हजारों यात्रियों को हुई परेशानी
टर्मिनल पर अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है और शनिवार को हमने 10 हजार अतिरिक्त यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की है। विदित हो कि बिजली गुल होने से शुक्रवार को हवाई अड्डे से 1,351 उड़ानों का संचालन नहीं हो पाया। इसके कारण तीन लाख से ज्यादा लोगों की यात्रा प्रभावित हुई।
बिजली घर में लगी आग से 60 हजार से ज्यादा अन्य भवनों की भी बिजली गुल हुई, लेकिन जांच एजेंसियां आग लगने के मूल कारण को अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई हैं। जबकि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह इस अग्निकांड की गंभीरता से जांच करवा रही है जिससे दोबारा इस तरह की घटना न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।