Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा से अब नहीं निकाले जाएंगे भारतीय छात्र, सरकार ने टाला निर्वासन का फैसला; आखिर यह हुआ कैसे?

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 12:47 PM (IST)

    कनाडा से भारतीय छात्र अब नहीं निकाले जाएंगे। वहां की सरकार ने अपने डिपोर्टेशन यानी निर्वासन के फैसले पर रोक लगा दी है। उसने ऐसा आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी के अनुरोध पर किया है।

    Hero Image
    कनाडा सरकार ने भारतीय छात्रों के निर्वासन पर लगाई रोक

    लंदन, एएनआई। कनाडा सरकार ने 700 भारतीय छात्रों के निर्वासन का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी के अनुरोध पर सरकार ने यह फैसला लिया। साहनी विश्व पंजाबी संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

    कनाडा सरकार ने छात्रों के निर्वासन पर लगाई रोक

    विक्रमजीत सिंह साहनी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय उच्चायोग और उनके अनुरोध के सहयोग से कनाडा सरकार ने 700 छात्रों के निर्वासन को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों की कोई गलती नहीं है: साहनी 

    साहनी ने कहा कि छात्रों ने कोई गलती नहीं की है। वे ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए जांच समिति भी गठित की जाएगी।

    हमने उन्हें (कनाडा सरकार) पत्र लिखा है और हमने उन्हें समझाया है कि इन छात्रों ने कोई जालसाजी या धोखाधड़ी नहीं की है। वे धोखाधड़ी के शिकार हैं, क्योंकि कुछ अनधिकृत एजेंटों ने नकली प्रवेश पत्र और भुगतान की रसीदें जारी की हैं। वीजा भी बिना किसी जांच के लागू किए गए थे। फिर जब बच्चे वहां पहुंचे तो इमीग्रेशन विभाग ने भी उन्हें अंदर जाने की इजाजत दे दी। मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की जाएगी।

    धालीवाल ने कनाडा के उच्चायुक्त को लिखा पत्र

    पंजाब एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी शुक्रवार को कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को पत्र लिखकर कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे 700 छात्रों के मुद्दे को हल करने के लिए कहा।

    पंजाब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार, धालीवाल ने अपने पत्र में कहा,

    कनाडाई कॉलेजों के फर्जी स्वीकृति पत्रों के कारण कनाडा से 700 से अधिक छात्रों के आसन्न निर्वासन की ओर आपका ध्यान आकर्षित किया जाता है। यह उल्लेख करना उचित है कि ये छात्र निर्दोष हैं और जालसाजों के गिरोह द्वारा धोखा दिया गया है जिसमें यह ट्रैवल एजेंट, भारत में कनाडाई दूतावास के अधिकारी और कनाडा में अन्य एजेंसियां शामिल हैं।

    छात्रों और उनके परिवारों का भविष्य दांव पर: धालीवाल

    धालीवाल ने आगे इस मामले में उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप का अनुरोध किया।  उन्होंने कहा, ''अगर मामले को व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो मैं बहुत आभारी रहूंगा। इन छात्रों और उनके परिवारों का भविष्य दांव पर है। आपसे अनुरोध है कि इसे विदेश मंत्रालय और कनाडा सरकार की संबंधित एजेंसियों के साथ उठाएं ताकि इन छात्रों को निर्वासित होने से बचाया जा सके।''

    केंद्र से छात्रों के निर्वासन मामले को हल करने की मांग

    इससे पहले 7 जून को, पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्र से 700 भारतीय छात्रों के मामले को हल करने की मांग की, जिनमें ज्यादातर पंजाबी हैं, जो कनाडा में आव्रजन धोखाधड़ी में फंसे हुए हैं और निर्वासन के मामलों का सामना कर रहे हैं।

    धालीवाल ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

    धालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र लिखा और मांग की, कि छात्रों को निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए और उनके वीजा पर विचार करते हुए वर्क परमिट दिया जाना चाहिए। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि छात्रों को धोखा देने वाले ट्रैवल एजेंटों को दंडित करने के लिए पंजाब सरकार के साथ सहयोग करें।

    मैंने विदेश मंत्री से मिलने के लिए भी समय मांगा है ताकि पूरे मामले को व्यक्तिगत रूप से भारत सरकार के ध्यान में लाया जा सके।

    सख्त हो कानून, ताकि मानव तस्करी की घटनाएं न हों: धालीवाल

    धालीवाल ने आगे कहा कि कानून सख्त होना चाहिए ताकि भविष्य में मानव तस्करी की घटनाएं न हों। उन्होंने पंजाब के लोगों से यह भी अपील की कि विदेश जाने या अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने से पहले कॉलेज की डिटेल और आपका केस रखने वाले ट्रैवल एजेंट का रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें।