UK: अफगानिस्तान में ब्रिटेन की स्पेशल फोर्स ने की गैरकानूनी हत्याएं, स्वतंत्र जांच शुरू
ब्रिटेन के स्पेशल फोर्स पर एक दशक पहले अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान दर्जनों अफगान पुरुषों की हत्या करने का आरोप है। मृत लोगों के परिवारों का कहना है कि वे निर्दोष और निहत्थे नागरिक थे और उन्होंने सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की मांग की। मारे गए लोगों के परिवारों का आरोप है कि नौ लोगों को उनके बिस्तर पर गोली मार दी गई।

एपी, लंदन। ब्रिटेन के स्पेशल फोर्स पर एक दशक पहले अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान दर्जनों अफगान पुरुषों की हत्या करने का आरोप है। आरोप है कि अधिकारियों ने अवैध गतिविधि को छुपाया अथवा इसकी ठीक से जांच करने में विफल रहे।
छापेमारी के दौरान नौ लोगों मारी गई थी गोली
अब इस दावे की जांच के लिए सोमवार को एक स्वतंत्र जांच शुरू कर दी गई। लंदन के रायल कोर्ट ऑफ जस्टिस में शुरू हुई जांच 2010 और 2013 में युद्धग्रस्त देश में ब्रिटेन की स्पेशल फोर्स द्वारा रात में की गई छापेमारी के दौरान हुई कथित गैरकानूनी हत्याओं पर केंद्रित है।
मृत लोगों के परिवारों का कहना है कि वे निर्दोष और निहत्थे नागरिक थे और उन्होंने सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की मांग की। एक मामले में परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान नौ लोगों को उनके बिस्तर पर गोली मार दी गई।
ये भी पढ़ें: इजरायल और फलस्तीन में बंद कैदियों की अदला-बदली के लिए कतर कर रहा मध्यस्थता, अमेरिका से भी बातचीत जारी
हालांकि ब्रिटिश सेना ने कहा कि सैनिक ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की थी। जांच में स्पेशल फोर्स द्वारा हत्या किए गए आठ बच्चों समेत 33 लोगों के परिवारों की दलीलें सुने जाने की उम्मीद है। अधिवक्ता ओलिवर ग्लासगो ने कहा कि यह जांच गलत कृत्यों का पता लगाने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।