Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल और फलस्तीन में बंद कैदियों की अदला-बदली के लिए कतर कर रहा मध्यस्थता, अमेरिका से भी बातचीत जारी

    कतर ने हमास के अधिकारियों से महिलाओं और बच्चों की रिहाई के लिए मध्यस्थता के बारे में बातचीत की है। कतर के मध्यस्थों ने हमास के अधिकारियों से इजरायल के जेलों में बंद 36 फलस्तीन महिलाओं और बच्चों के बदले गाजा से पकड़े गए इजरायली नागरिकों की रिहाई की पेशकश की है। वहीं इस हमले में अब तक 800 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    इजरायल कर रहा है हमास पर जवाबी कार्रवाई। फोटो- एपी।

    रायटर, दोहा। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने और इजरायली लोगों को बंधक बनाने के बाद यरुशलम भी आतंकियों पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। वहीं, हमास ने इजरायल पर हमला करने के दौरान कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बना लिया है। इस बीच, कतर ने हमास के अधिकारियों से महिलाओं और बच्चों की रिहाई के लिए मध्यस्थता के बारे में बातचीत की है। समाचार एजेंसी रायटर ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए लोगों की रिहाई के लिए बीच-बचाव में आया कतर

    उन्होंने बताया कि कतर के मध्यस्थों ने हमास के अधिकारियों से इजरायल के जेलों में बंद 36 फलस्तीन महिलाओं और बच्चों के बदले गाजा से पकड़े गए इजरायली नागरिकों की रिहाई की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कतर अमेरिका के साथ भी समन्वय कर रहा है और दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच अभी तक किसी भी प्रकार से सफलता के संकेत नहीं मिले हैं।  

    हमास के अधिकारियों के साथ संपर्क में है कतर

    उन्होंने बताया कि इस्लामिक समूह द्वारा पहचाने गए 36 फलस्तीनी महिलाओं और बच्चों के कैदियों के संभावित आदान-प्रदान में हमास द्वारा प्रस्तावित इजरायली महिलाओं और बच्चों की बंधकों की संख्या के बारे में सटीक जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कतर फिलहाल हमास के अधिकारियों के संपर्क में है।

    यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी की 'पूर्ण घेराबंदी' का दिया आदेश, बिजली समेत जरूरी सप्लाई बंद

    हमास ने इजरायली नागरिकों को बनाया बंधक

     गाजा में हमास ने कितने आतंकियों को बंधक बनाया है इसकी भी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि हमास ने शनिवार को इजरायल के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बड़े पैमाने पर बंधकर बनाया है।

    हमास के हमले में 800 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत

    मालूम हो कि हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। इस हमले में अब तक करीब 800 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: विनाशकारी हमले की योजना बनाकर हमास ने इजराइल को कैसे दिया धोखा, अभी तक गई 700 लोगों की जान