Move to Jagran APP

London: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने टैक्स ऑफिस को कभी नहीं दी Penalty, लगे हैं घोटाले के आरोप

London News ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के अध्यक्ष नधिम जाहावी के कर मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। उइस बीच उनके कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने टैक्स ऑफिस को कभी भी जुर्माना नहीं दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Thu, 26 Jan 2023 08:48 AM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2023 08:48 AM (IST)
British PM Rishi Sunak never paid penalty to country tax office

लंदन, एजेंसी। British PM Rishi Sunak Penalty: कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के कार्यालय की तरफ से बुधवार को कहा गया कि उन्होंने देश के टैक्स ऑफिस को कभी भी जुर्माना नहीं दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच घोटाले के कथित आरोपों के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के अध्यक्ष नधिम जाहावी के कर मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं।

loksabha election banner

सुर्खियों में मामला

गौरतलब है कि, इराक में जन्मे मंत्री के राजस्व एवं सीमा शुल्क विभाग के साथ कथित जुर्माने के निपटारे में बिना विभाग के कई दिनों तक सुर्खियों में रहने के बाद सुनक ने कहा कि इस मामले में कुछ सवाल हैं जिनके जवाब देने की जरूरत है, जिस पर उनके स्वतंत्र नैतिकता सलाहकार गौर करेंगे। ये मुद्दा हाल के दिनों में ब्रिटेन के सरकारी हलकों में छाया हुआ है।

विपक्षी लेबर पार्टी के निशाने पर सरकार

विपक्षी लेबर पार्टी ने मांग की है कि राजकोष के पूर्व चांसलर नधिम जहावी को बर्खास्त किया जाए। सुनक ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर में एक अस्पताल का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से कहा था कि ईमानदारी और जवाबदेही वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण है और स्पष्ट रूप से इस मामले में ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब देने की आवश्यकता है।

मामले की तह तक जाने की कही बात

ऋषि सुनक ने ये भी कहा था कि मैंने अपने स्वतंत्र सलाहकार से हर चीज की तह तक जाने और मामले की पूरी तरह से जांच करने, सभी तथ्यों को स्थापित करने और मंत्री स्तरीय संहिता के साथ नधिम जाहावी के अनुपालन पर मुझे सलाह देने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:

Nigeria Bomb Explosion: मध्य नाइजीरिया में बम विस्फोट में 50 से अधिक चरवाहों की मौत, कई लोग हुए घायल

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फेसबुक-इंस्टाग्राम पर होगी वापसी, अकाउंट को बहाल करेगा मेटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.