Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain Immigrants: 'ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की संख्या में आई कमी', पीएम सुनक के लिए चुनाव में अहम होगा ये मुद्दा

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 11:38 PM (IST)

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में अवैध प्रवासियों की संख्या सीमित करने की दिशा में प्रगति की है। पिछले साल नावों के माध्यम से देश आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या में 36 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष ब्रिटेन में आम चुनाव होना है और प्रधानमंत्री सुनक के लिए अवैध प्रवासियों का मुद्दा अहम रहने वाला है।

    Hero Image
    ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की संख्या में आई कमी- पीएम सुनक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में अवैध प्रवासियों की संख्या सीमित करने की दिशा में प्रगति की है। पिछले साल नावों के माध्यम से देश आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या में 36 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष ब्रिटेन में आम चुनाव होना है और प्रधानमंत्री सुनक के लिए अवैध प्रवासियों का मुद्दा अहम रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटिश लोगों के ऊपर से अवैध अप्रवासन का बोझ कम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। यही कारण है कि हमने नावों को रोकने और अवैध रूप से देश में आने के इच्छुक लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए कार्रवाई की। हम अवैध प्रवासियों को देश में आने से रोककर करदाताओं के लाखों पाउंड बचा रहे हैं।

    यूरोप में अवैध प्रवेश के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई- गृह मंत्री

    ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि यूरोप में अवैध प्रवेश के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और ब्रिटेन में अवैध रूप से आने वालों की संख्या में कमी आई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन अभी काम बाकी है।

    'ताकि ब्रिटिश करदाताओं का पैसा ऐसे लोगों पर बर्बाद न हो'

    उन्होंने कहा कि हम इस खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारों के साथ काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिटिश करदाताओं का पैसा ऐसे लोगों पर बर्बाद न हो।

    ये भी पढ़ें: Japan News Today: जापान के लिए मुश्‍क‍िल भरे रहे नए साल के शुरुआती दो दिन, पहले भूकंप ने मचाई तबाही, फिर भीषण विमान हादसा