Britain Immigrants: 'ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की संख्या में आई कमी', पीएम सुनक के लिए चुनाव में अहम होगा ये मुद्दा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में अवैध प्रवासियों की संख्या सीमित करने की दिशा में प्रगति की है। पिछले साल नावों के माध्यम से देश आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या में 36 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष ब्रिटेन में आम चुनाव होना है और प्रधानमंत्री सुनक के लिए अवैध प्रवासियों का मुद्दा अहम रहने वाला है।

पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में अवैध प्रवासियों की संख्या सीमित करने की दिशा में प्रगति की है। पिछले साल नावों के माध्यम से देश आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या में 36 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष ब्रिटेन में आम चुनाव होना है और प्रधानमंत्री सुनक के लिए अवैध प्रवासियों का मुद्दा अहम रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटिश लोगों के ऊपर से अवैध अप्रवासन का बोझ कम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। यही कारण है कि हमने नावों को रोकने और अवैध रूप से देश में आने के इच्छुक लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए कार्रवाई की। हम अवैध प्रवासियों को देश में आने से रोककर करदाताओं के लाखों पाउंड बचा रहे हैं।
यूरोप में अवैध प्रवेश के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई- गृह मंत्री
ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि यूरोप में अवैध प्रवेश के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और ब्रिटेन में अवैध रूप से आने वालों की संख्या में कमी आई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन अभी काम बाकी है।
'ताकि ब्रिटिश करदाताओं का पैसा ऐसे लोगों पर बर्बाद न हो'
उन्होंने कहा कि हम इस खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारों के साथ काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिटिश करदाताओं का पैसा ऐसे लोगों पर बर्बाद न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।