Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हल्के में मत लेना... मैं अपनी सेना यूक्रेन भेजने को तैयार हूं', ब्रिटिश PM ने खोला रूस के खिलाफ मोर्चा

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने यूक्रेन की मदद में अपनी सेना भेजने की बात कही है। स्टार्मर का मानना है कि यूक्रेन की सुरक्षा से ही ब्रिटेन और यूरोप की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। स्टार्मर ने यह भी कहा कि वह जल्द अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे और इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एएफपी, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अपनी सेना यूक्रेन भेजने को तैयार है। स्टार्मर ने कहा कि अगर यूरोप की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता हुई तो ब्रिटेन अपनी सेना को यूक्रेन भेजने को तैयार है। स्टार्मर का यह कदम अमेरिका के कदम पीछे खींचने के बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन पर सैनिकों को उतारने की बात

    कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को बढ़चढ़ समर्थन कर रहा है। जरूरत पड़ने पर यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की खातिर भी तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अपने सैनिकों को जमीन पर उतारना भी अहम है।

    मैं हल्के में नहीं कह रहा हूं

    ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं। ब्रिटिश सैनिकों और महिलाओं को संभावित रूप से खतरे में डालने की जिम्मेदारी बहुत गहराई से महसूस की जाती है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देना हमारे महाद्वीप और देश की सुरक्षा में मदद करेगा।

    यूरोप में बड़ी बैठक होने वाली

    अमेरिका यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को खत्म करने की कोशिश में जुटा है। मगर उसके इस कदम से यूरोप में चिंता की लहर पैदा हो गई है। अब कीर स्टार्मर ने कहा है कि वह सोमवार को इस मुद्दे पर पेरिस में आयोजित एक शीर्ष बैठक में शामिल होंगे। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की तीसरी वर्षगांठ से पहले जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, इटली, पोलैंड, स्पेन, नीदरलैंड और डेनमार्क के राष्ट्राध्यक्ष एक मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

    अमेरिका ही हमला करने से रोक सकता

    कीर स्टार्मर ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिकी सपोर्ट महत्वपूर्ण है। स्थायी शांति के लिए अमेरिका की सुरक्षा गारंटी जरूरी है, क्योंकि सिर्फ अमेरिका ही पुतिन को दोबारा हमला करने से रोक सकता है।

    यह भी पढ़ें: अब किसको दहलाएगा इजरायल? ट्रंप ने भेजा शक्तिशाली बम MK-84, जो बाइडन ने लगाया था बैन

    यह भी पढ़ें: पिछले 48 घंटे में 170 पाकिस्तानी डिपोर्ट... कोई ड्रग्स तस्करी में शामिल, कोई मांग रहा था भीख; इन देशों ने लिया एक्शन