Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, ब्रिटेन के स्थानीय चुनाव में मिली करारी शिकस्त

    Updated: Fri, 03 May 2024 07:13 PM (IST)

    ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव के साथ एक सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे से कंजरवेटिव पार्टी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर दबाव बढ़ गया है। इसे सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का 40 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। अपनी पार्टी में प्रतिद्वंद्विता से दबाव का सामना कर रहे भारतवंशी ऋषि सुनक पर अब विपक्षी लेबर पार्टी का हमला बढ़ जाएगा।

    Hero Image
    एक सीट पर हुए उपचुनाव में भी कंजरवेटिव पार्टी को मिली हार। (फाइल फोटो)

    एपी, लंदन। ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव के साथ एक सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे से कंजरवेटिव पार्टी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर दबाव बढ़ गया है। इसे सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का 40 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। अपनी पार्टी में प्रतिद्वंद्विता से दबाव का सामना कर रहे भारतवंशी ऋषि सुनक पर अब विपक्षी लेबर पार्टी का हमला बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय चुनावों में बढ़त के साथ ब्लैकपूल साउथ के संसदीय उपचुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने इस परिणाम को भूकंप लाने वाली जीत बताया है। कहा, ब्लैकपूल के नतीजे ने पूरे देश का मिजाज बता दिया। यह एक ऐसा चुनाव था जिसमें मतदाताओं को सीधे ऋषि सुनक को संदेश भेजने का मौका था।

    उपचुनाव ऋषि सुनक के को बदलाव का संकेत देता है

    स्टार्मर ने कहा कि यह उपचुनाव ऋषि सुनक के लिए स्पष्ट बदलाव का संकेत देता है। ब्लैकपूल साउथ में लेबर पार्टी के उम्मीदवार क्रिस वेब ने कंजरवेटिव प्रत्याशी डेविड जोन को करारी शिकस्त दी। यह सीट 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समय कंजरवेटिव पार्टी ने जीती थी।

    26 प्रतिशत वोट कंजरवेटिव से लेबर पार्टी की ओर शिफ्ट हुआ

    इस चुनाव में 26 प्रतिशत वोट कंजरवेटिव से लेबर पार्टी की ओर शिफ्ट हुआ, जो 1945 के बाद उपचुनाव में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। प्रख्यात सर्वेक्षणकर्ता प्रोफेसर जॉन कर्टिस ने बीबीसी से कहा कि हम स्थानीय चुनाव के नतीजों में कंजरवेटिव पार्टी का 40 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन देख रहे है। मेयर पद के सारे नतीजे रविवार तक आने की संभावना है। लेकिन शुरुआती नतीजे लेबर पार्टी के पक्ष को मजबूत कर रहे हैं।

    मतदाता ब्रेग्जिट समर्थक यूके इंडिपेंडेंस पार्टी से जुड़ सकते हैं

    आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के परंपरागत मतदाता ब्रेग्जिट समर्थक यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआइपी) की तरफ मुड़ गए सकते हैं। वहीं, स्थानीय चुनाव में मतदान के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को आइडी न लाने पर मतदान केंद्र से वापस जाना पड़ा, बाद में मतदाता पत्र लाने पर वोट देने दिया गया।

    ये भी पढ़ें: Canada Accident: कनाडा में भयानक रोड एक्सीडेंट, भारतीय कपल ने पोते सहित तोड़ा दम; शराब बनी हादसे की वजह