Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Accident: कनाडा में भयानक रोड एक्सीडेंट, भारतीय कपल ने पोते सहित तोड़ा दम; शराब बनी हादसे की वजह

    Updated: Fri, 03 May 2024 05:21 PM (IST)

    कनाडा की यात्रा पर गए एक भारतीय कपल और उनके तीन महीने के पोते सहित चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना तब घटी जब ओंटारियो पुलिस गलत दिशा में गाड़ी चला रहे एक शराब दुकान में डकैती करने वाले अपराधी का पीछा कर रही थी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर दूर व्हिटबी के राजमार्ग पर हुआ।

    Hero Image
    बच्चे के माता-पिता घायल, दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, टोरंटो। कनाडा की यात्रा पर गए एक भारतीय कपल और उनके तीन महीने के पोते सहित चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना तब घटी, जब ओंटारियो पुलिस गलत दिशा में गाड़ी चला रहे एक शराब दुकान में डकैती करने वाले अपराधी का पीछा कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गुरुवार को बताया कि टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर दूर व्हिटबी में राजमार्ग संख्या 401 पर सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ओंटारियो पुलिस ने कहा कि मृतकों में 60 वर्षीय पुरुष और एक 55 वर्षीय महिला, भारतीय कपल शामिल हैं।

    बच्चे के माता-पिता घायल, अस्पताल में भर्ती

    पुलिस के बयान में कहा गया है इसी कार में दंपति के तीन महीने के पोते की भी मौत हो गई। बता दें कि इसी वाहन में बच्चे के माता-पिता भी यात्रा कर रहे थे, उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां मां की हालत गंभीर है।

    एक्सीडेंट में एक साथ कई वाहन आपस में भिड़े

    इस एक्सीडेंट में एक साथ कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से हाईवे को कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि एक्सीडेंट में 21 साल का डकैती का संदिग्ध भी मारा गया है।

    मृतकों का पोस्टमार्टम टोरंटो में किया गया

    वहीं, इसमें एक 38 साल के पुरुष यात्री को भी गंभीर चोटों आई हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम टोरंटो में किया गया।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, पहाड़ी इलाके से जा रही बस सिंधु नदी के क‍िनारे पलटी; 20 लोगों की मौत