Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में बड़ा हादसा, पहाड़ी इलाके से जा रही बस सिंधु नदी के क‍िनारे पलटी; 20 लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 03 May 2024 01:51 PM (IST)

    Pakistan News उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस के पहाड़ी इलाके से फिसलकर खड्डे में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई। बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी।

    Hero Image
    यात्री बस के पहाड़ी इलाके से फिसलकर नाले में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

    पीटीआई, पेशावर। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में शुक्रवार को एक यात्री बस पहाड़ी इलाके से फिसलकर खड्ड में गिर गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना डायमेर जिले के काराकोरम राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी।

    अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलटकर सिंधु नदी के किनारे जा गिरी।घटना के वक्त बस में 43 यात्री सवार थे।

    अधिकारी ने बताया कि घायलों को चिलास अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि सेना के हेलीकॉप्टरों की सहायता से बचाव कार्य समाप्त हो गए हैं और मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

    अधिकारी ने बताया कि बचाव प्रयास जारी हैं और शवों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्र ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

    गिलगित बाल्टिस्तान के सीएम ने हादसे पर जताया दुख

    गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

    गिल्टगिट-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि दुर्घटना के बाद चिलास अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

    उन्होंने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।