Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में ऋषि सुनक के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे बलूच, पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण दुष्प्रभाव को लेकर कर रहे ये मांग

    फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट ने 28 मई को लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन बलूचिस्तान के चाघै क्षेत्र में 28 मई 1988 को हुए पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के दिन किया जाएगा। संगठन इन परीक्षणों का क्षेत्र के निवासियों और उसके वन्यजीवों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की तरफ ध्यान खींचना चाहता है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 22 May 2024 12:07 AM (IST)
    Hero Image
    लंदन में ऋषि सुनक के आवास के बाहर पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण दुष्प्रभाव के विरोध में प्रदर्शन करेंगे बलूच।फाइल फोटो

    एएनआई, लंदन। फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट (ब्रिटिश चैप्टर) ने 28 मई को लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन बलूचिस्तान के चाघै क्षेत्र में 28 मई, 1988 को हुए पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के दिन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु परीक्षणों के बाद देखने को मिले हैं गंभीर दुष्परिणाम

    संगठन इन परीक्षणों का क्षेत्र के निवासियों और उसके वन्यजीवों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की तरफ ध्यान खींचना चाहता है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान के परमाणु परीक्षणों के गंभीर दुष्परिणाम सामने आए हैं। मनुष्य और पर्यावरण दोनों पर इन परीक्षणों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

    परमाणु हथियारों को नष्ट करने की मांग

    फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट का उद्देश्य इन दुष्प्रभावों को रेखांकित करना और बलूचिस्तान से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को हटाने एवं नष्ट करने की मांग करना है। संगठन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वर्ष दर वर्ष बलूचिस्तान के लोगों को पाकिस्तान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं का दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ेंः 

    IndiGo ने ये क्या कर दिया! कंफर्म टिकट वाले की जगह वेटिंग यात्री को विमान में चढ़ाया, उड़ान भरने से पहले हुआ कुछ ऐसा...

    Pune Car Accident: पुलिस ने किशोर के पिता को हिरासत में लिया, होटल के 3 अधिकारी भी गिरफ्तार; सीएम शिंदे ने दिए ये निर्देश