Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: ब्रिज से टकराई डबल डेकर बस, छत के उड़ गए परखच्चे और फिर मच गई चीख पुकार; लेकिन...

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:24 PM (IST)

    ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक डबल डेकर बस के पुल से टकराने से 15 लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घटना सैलफोर्ड के एक्लेस में दोपहर लगभग 3 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद चीखने की आवाजें आईं और बस की छत पूरी तरह से उड़ गई।

    Hero Image
    ब्रिटेन में डबल डेकर बस का एक्सीडेंट।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ, जब एक डबल डेकर बस ब्रिज से टकरा गई और बस का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए। इस हादसे के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बस दुर्घटना सैलफोर्ड के एक्लेस में बार्टन रोड और ट्रैफर्ड रोड के जंक्शन पर दोपहर लगभग 3 बजे हुई। नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस का कहना है कि 15 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है।

    चश्मदीदों ने क्या बताया?

    एक चश्मदीद ने बताया, बस के पुल से टकराने के कुछ ही पल बाद उसने चीखने की आवाजें सुनीं। एक और शिमोन हंड्ज नाम के चश्मदीद ने बताया कि जब दुर्घटना हुई तब वह और उसकी गर्लफ्रेंड सड़क के सामने वाले फ्लैट में थे। उसकी गर्लफ्रेंड ने बस को पुल के नीचे से गुजरते हुए देखा और लोगों को ऊपरी मंजिल से नीचे गिरते हुए। हंड्ज ने बताया कि उन्होंने एक तेज विस्फोट जैसी आवाज सुनी।

    पुल से टकराकर पहले भी हो चुके हैं हादसे

    दुर्घटनास्थल के पास ही रहने वाली स्टेसी मॉर्ले ने बताया कि यह तीसरी या चौथी बार है जब कोई बस उसी पुल से टकराई। उन्होंने कहा, "यह बहुत ही भयावह था। मैं अभी भी सदमे में हूं। मुझे उन लोगों और उनके परिवारों के लिए दुख है।" अन्य चश्मदीद जोश टाइल्डस्ले ने बताया कि बस की छत पूरी उड़ गई। उन्होंने कहा, "मैंने बस के पिछले हिस्से में महिला या पुरुष को लेटा हुआ देखा। मैंने ऐसी आपात स्थिति पहले कभी नहीं देखी।"

    ये भी पढ़ें: 'सिर्फ गोली मारने की इजाजत': पाकिस्तान में हॉरर किलिंग का खौफनाक मंजर, कैमरे में कैद हुआ Video