Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ गोली मारने की इजाजत': पाकिस्तान में हॉरर किलिंग का खौफनाक मंजर, कैमरे में कैद हुआ Video

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक वीडियो में एक युवा जोड़े की निर्मम हत्या दिखाई गई है क्योंकि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। क्वेटा के बाहरी इलाके में हुई इस घटना में महिला को कुरान की प्रति दी गई और उसे गोली मारने से पहले सात कदम चलने को कहा गया।

    Hero Image
    बलूचिस्तान में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यंग कपल की निर्मम हत्या को दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि ये हत्याएं इसलिए की गई क्योंकि इन लोगों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में क्वेटा के बाहरी इलाके में एक सुनसान इलाके में एक एसयूवी और पिकअप ट्रक में सवार कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जहां इस कपल को गाड़ी से उतारा जा रहा है। महिला जो है सिर को शॉल से ढके हुए है और उसे कुरान की एक कॉपी दी जाती है। वह इसे लेकर एक सुनसान पहाड़ी की ओर बढ़ती है और भीड़ उसे देखती रहती है।

    'मेरे साथ सात कदम चलो'

    महिला इलाकाई भाषा ब्राहवी में एक शख्स से कहती है, 'मेरे साथ सात कदम चलो, उसके बाद तुम मुझे गोली मार सकते हो।' वो कुछ कदम चलते हैं, जिसके बाद महिला ने कहती है, 'तुम्हें सिर्फ मुझे गोली मारने की इजाजत है। बस इतना ही।' हालांकि ये साफ नहीं है कि महिला ने बस इतना ही जैसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया? या फिर उसके ये कहने का मतलब क्या था?

    उसके पीछे चल रहे आदमी ने उसके संकेतों को निर्देशों के रूप में लिया और उसकी पीठ पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद शख्स ने पास से कई राउंड गोलियां चलाईं और तीसरे राउंड की गोली आवाज आते ही महिला जमीन पर गिर जाती है और संभवतः मर जाती है।

    वीडियो वायरल होने के बाद गुस्से का माहौल

    इसके बाद गोलियों की आवाज फिर से आती है और वीडियो में खून से तथपथ एक शख्स महिला के शव के पास पड़ा हुआ दिखाई देता है। वहीं, भीड़ नारेबाजी कर रही होती है। कहा जा रहा है कि ये घटना ईद-उल-अजहा 2025 से तीन दिन पहले घटी थी। ये वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान और उसके बाहर गुस्से का माहौल है और मामले में न्याय की मांग की जा रही है।

    स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दंपति की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में की गई है। इस हॉरर किलिंग के मामले में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के पीछे आदिवासी मुखिया सरदार सतकजई का हाथ है। इसी के पास आकर महिला के भाई ने शादी के बारे में शिकायत की थी।

    ये भी पढ़ें: Live इंटरव्यू कर रहा था CNN का पत्रकार, बेटे ने बीच में डाला खलल तो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल; जानिए मजेदार वाकया