Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live इंटरव्यू कर रहा था CNN का पत्रकार, बेटे ने बीच में डाला खलल तो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल; जानिए मजेदार वाकया

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    सीएनएन के पत्रकार ब्रायन स्टेल्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाइव इंटरव्यू के दौरान उनका पांच साल का बेटा कैमरे के सामने आ गया जब वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मानहानि के मुकदमे पर चर्चा कर रहे थे। स्टेल्टर ने बातचीत जारी रखी और मेहमान जेसिका के चेहरे पर भी मुस्कान आई। इंटरव्यू के बाद जेसिका ने बच्चे को धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    लाइव डिबेट के दौरान अचानक से कैमरे पर आया पत्रकार का बेटा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएनएन के पत्रकार ब्रायन स्टेल्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। दरअसल वो होस्ट जेसिका डीन के साथ लाइव इंटरव्यू कर रहे थे और इस बीच उनका पांच साल बेटा आ जाता है और खलल डाल देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार (21 जुलाई, 2025) को सीएनएन के लाइव सेगमेंट के दौरान स्टेल्टर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से द वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ दायर 10 अरब डॉलर के मानहानि के मुकदमे पर चर्चा कर रहे थे। स्टेल्टर और जेसिका एक नीले रंग के बैकग्राउंड के सामने बैठे दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था मानो किसी टीवी स्टूडियो की सेटिंग हो।

    घर पर बैठे लाइव शो कर रहे थे सीएनएन के पत्रकार

    हालांकि इस बीच अचानक ही स्टेल्टर का बेटा स्क्रीन पर आ जाता है और तब पता चलता है कि वह घर से काम कर रहे थे। ये पल कैमर पर कैद हो गया और उनका बेटा हल्की सी मुस्कान के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्टेल्टर ने इस पल से खुद को बचाने की कोशिश की और अपने मेहमान के साथ बातचीत जारी रखी।

    बच्चे को देख गेस्ट के चेहरे पर भी आई मुस्कान

    वहीं दूसरी ओर इंटरव्यू के लिए आईं गेस्ट जेसिका के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान दिखाई दी। जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो होस्ट जेसिका ने स्क्रीन पर बच्चे के आने की बात स्वीकार की और कहा, "ठीक है स्टेल्टर, आपका शुक्रिया। और मुझे लगता है कि आपके साथ एक छोटा हेल्पर भी था और उसे भी धन्यवाद।"

    इस पर स्टेल्टर कहते हैं, "मैं अपने पांच साल के बेटे के लिए माफी मांगता हूं।" ब्रायन स्टेल्टर ने टीवी इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, 'जब वो कैमरे के सामने आया तो मैंने अपनी हंसी रोकने की पूरी कोशिश की।'

    ये भी पढ़ें: फ्रेंच मॉडल पर आया बेल्जियम के शख्स का दिल, 800 KM साइकिल चलाकर पहुंचा 'फ्यूचर वाइफ' के घर, लेकिन मिला धोखा