Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट के प्लेन का GPS हुआ जाम, आनन-फानन में कराई गई लैंडिंग

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का विमान बुल्गारिया जाते समय खतरे में आ गया। उड़ान के दौरान जीपीएस सिस्टम बंद हो गया जिसके कारण पायलटों को पुराने नक्शों से विमान लैंड कराना पड़ा। अधिकारियों का मानना है कि यह रूस की जानबूझकर की गई हरकत हो सकती है। बुल्गारियाई जांच में भी बाहरी हस्तक्षेप की आशंका जताई गई है।

    Hero Image
    यूरोपीयन कमिशन की प्रेसिडेंट के प्लेन का GPS हुआ जाम (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का विमान रविवार को बुल्गारिया जाते समय खतरे में आ गया। उड़ान के दौरान जीपीएस सिस्टम अचानक बंद हो गय और पायलटों को मजबूरन पुराने तरीके यानी कागज के नक्शों की मदद से विमान फ्लाइट को लैंड कराना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों का कहना है कि यह दखल रूस की ओर से की गई जानबूझकर दखलअंदाजी हो सकती है। यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि विमान का जीपीएस सिस्टम जाम हो गया था। हालांकि, विमान को सुरक्षित रूप से बुल्गारिया के प्लोवदीव शहर में उतारा गया।

    जांच में क्या आया सामने?

    बुल्गारियाई अधिकारियों ने जांच में पाया कि यह घटना साधारन तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि किसी बाहरी ताकत की और से जानबूझकर की गई छेड़छाड़ थी। बुल्गारियाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जीपीएस सिस्टम को बाधित करने में रूस का हाथ हो सकता है।

    ब्रिटिश अखबार फाइनेनशियल टाइम्स ने तीन अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान को बिना जीपीएस के उतारना पड़ा और पायलटों ने कागज के नक्शों का इस्तेमाल किया। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस दावे का स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

    मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट सीक्रेट टॉक, PM Modi के लिए रूसी राष्ट्रपति को काफी देर तक करना पड़ा इंतजार

    comedy show banner