मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट सीक्रेट टॉक, PM Modi के लिए रूसी राष्ट्रपति को काफी देर तक करना पड़ा इंतजार
चीन में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात चर्चा में रही। SCO सम्मेलन के बाद दोनों में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता से पहले पीएम मोदी और पुतिन ने 45 मिनट तक कार में बातचीत की। SCO सम्मेलन के बाद पुतिन ने मोदी का इंतजार किया और वेन्यू पर पहुंचने के बाद भी दोनों कार में बैठकर बातचीत करते रहे।

डिजिटल डेस्क, तियानजिन। चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात लगातार सुर्खियों में है। SCO सम्मलेन के बाद दोनों नेताओं में द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिली। हालांकि, वार्ता से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने 45 मिनट तक कार में बातचीत की, जिसकी तस्वीर खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
चीन के तियानजान में SCO सम्मेलन खत्म होने के बाद पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात थोड़ी दूर पर मौजूद एक होटल में शेड्यूल की गई थी। ऐसे में पुतिन ने न सिर्फ काफी देर तक पीएम मोदी का कार में इंतजार किया बल्कि वेन्यू पर पहुंचने के बाद भी दोनों नेता कार में ही बैठकर बातचीत करते रहे।
Always a delight to meet President Putin! pic.twitter.com/XtDSyWEmtw
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
पुतिन ने किया मोदी का इंतजार
SCO सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही गले लगा लिया था। इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। वहीं, SCO सम्मेलन खत्म होने के बाद पुतिन को भारत के साथ द्वीपक्षीय वार्ता के लिए रवाना होना था। मगर, रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ ही जाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने 10 मिनट तक पीएम मोदी का इंतजार किया।
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
45 मिनट तक कार में हुई बात
पीएम मोदी के पहुंचने के बाद दोनों नेता एक ही कार में वेन्यू के लिए रवाना हुए। वेन्यू पर पहुंचने के बाद भी दोनों नेताओं ने 45 मिनट तक कार में बातचीत की। एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा-
SCO शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैंने द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक-साथ यात्रा की। उनके साथ बातचीत करना हमेशा ज्ञानवर्धक होता है।
Had an excellent meeting with President Putin on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. Discussed ways to deepen bilateral cooperation in all sectors, including trade, fertilisers, space, security and culture. We exchanged views on regional and global developments, including… pic.twitter.com/DhTyqOysbf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया, "तियानजिन में SCO के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात शानदार रही। हमने दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के लिए व्यापार, फर्टिलाइजर, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति पर बातचीत की। हमने यूक्रेन में शांति बहाल करने से लेकर कई स्थानीय और वैश्विक विषयों पर भी चर्चा की। दोनों देशों की खास और रणनीतिक साझेदारी वैश्विक स्थिरता में अहम भूमिका रही है।"
यह भी पढ़ें- 'कोल्ड वॉर और धमकियां नहीं चलेंगी...', SCO समिट में चीन की ट्रंप को खरी-खरी; क्या बोले राष्ट्रपति चिनफिंग?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।