Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन ने किया रूस के एयरबेस पर बड़े हमले का दावा, ड्रोन अटैक में मार गिराए 40 लड़ाकू विमान

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 05:54 PM (IST)

    यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू के अनुसार ड्रोन हमलों में रूस के लगभग 40 सैन्य विमानों को निशाना बनाया गया जिसमें टीयू-95 और टीयू-22 बॉम्बर शामिल थे जो लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने में सक्षम हैं। रूस के मरमंस्क शहर पर भी ड्रोन हमले हुए हैं। दूसरी ओर रूसी हमलों में 12 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।

    Hero Image
    मरमंस्क शहर के गवर्नर ने यूक्रेन की तरफ से ड्रोन हमले की बात स्वीकारी है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने के लिए शांति वार्ता का प्रयास जारी है, वहीं दूसरी तरफ दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन के रक्षा सूत्रों ने रूस के 40 एयरक्राफ्ट मार गिराने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन की डोमेस्टिक सिक्योरिटी एजेंसी एसबीयू के एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन ने कई ड्रोन हमले करके रूस के करीब 40 मिलिट्री एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया है। इस हमले में रूस के टीयू-95 और टीयू-22 बॉम्बर तबाह हो गए हैं, जिनका इस्तेमाल लंबी रेज की मिसाइलों को दागने के लिए किया जाता था।

    रूस के हमले में भी कई मौतें

    रूस के मरमंस्क शहर के गवर्नर ने भी माना है कि दुश्मन के ड्रोन्स ने इलाके पर हमला किया है। वहीं दूसरी तरफ रूसे की स्ट्राइक में 12 यूक्रेनी सैनिक भी मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, रूस ने रविवार को यूक्रेन की मिलिट्री ट्रेनिंग यूनिट पर मिसाइल स्ट्राइक की।

    बता दें कि यह ट्रेनिंग कैंप एक्टिव फ्रंट लाइन से करीब 1000 किलोमीटर दूर स्थित है। लेकिन बावजूद इसके रूस यहां ड्रोन से हमला करने में सक्षम है। बताया कि हमले की स्थितियों की जांच के लिए यूक्रेन एक इन्वेस्टिगेशन कमीशन बनाएगा।

    इस्तांबुल में फिर होगी शांति वार्ता

    • अगले सप्ताह इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर शांति वार्ता की शुरुआत हो रही है। शांति वार्ता के इस नए दौर से दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। रूस ने कहा है कि वह वार्ता के दौरान एक मेमोरेंडम प्रस्तुत करेगा।
    • हालांकि यूक्रेन को अभी भी रूस पर भरोसा नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस इस्तांबुल में क्या करने जा रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि रूस को डिप्लोमेसी के साथ खेलना बंद कर युद्ध को समाप्त करने की ओर बढ़ना चाहिए।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'तीसरा वर्ल्ड वॉर हो जाएगा', ट्रंप के बयान पर भड़का रूस; पुतिन के सलाहकार ने अमेरिका को दी ये चेतावनी

    comedy show banner
    comedy show banner