Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के परमाणु बिजलीघर में लगी आग, बिजली उत्पादन क्षमता हुई आधी

    यूक्रेन ने रूस के कु‌र्स्क इलाके में परमाणु बिजलीघर पर ड्रोन हमला किया जिससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई और रिएक्टर नंबर तीन की बिजली उत्पादन क्षमता आधी हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि कई यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) ने कहा कि उसे घटनाक्रम की जानकारी है और विकिरण का स्तर सामान्य है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन का हमला कु‌र्स्क परमाणु बिजलीघर में नुकसान (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन ने रविवार को रूस के कु‌र्स्क इलाके में स्थित परमाणु बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। हमले से बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे रिएक्टर नंबर तीन की बिजली उत्पादन क्षमता घटकर आधी रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संयंत्र रूस के सबसे बड़े परमाणु बिजलीघरों में शामिल है और यूक्रेन की सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर स्थित है। हमले के बाद क्षेत्र में विकिरण का स्तर सामान्य है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को दर्जन भर इलाकों में हमले के लिए भेजे गए 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए।

    मार गिराए गए यूक्रेनी ड्रोन

    कु‌र्स्क के परमाणु बिजलीघर की ओर आए कई ड्रोन रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए लेकिन एक ड्रोन बिजलीघर पर हमले में सफल रहा। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) ने कहा है कि उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी है।

    बिजलीघर के आसपास विकिरण का स्तर सामान्य है। युद्ध में हमेशा परमाणु संयंत्रों पर हमलों से बचा जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। यूक्रेनी सीमा से करीब एक हजार किलोमीटर दूर लेनिनग्राद इलाके में स्थित उस्त-लूगा बंदरगाह पर यूक्रेन ने 10 ड्रोन से हमले की कोशिश की। इलाके के गवर्नर एलेक्जेंडर ड्रोजडेन्को ने बताया गया है कि मार गिराए गए ड्रोन का मलबा एक टर्मिनल पर गिरने से वहां आग लग गई जिससे उठने वाला धुंआ आकाश में छा गया।

    रूस तेल करता है निर्यात

    वहां पर आग बुझाने के उपाय प्रयोग में लाए जा रहे हैं। बाल्टिक सागर पर बने इस बंदरगाह से रूस बड़ी मात्रा में तेल, गैस और नेफ्था का निर्यात करता है। यहां पर ईंधन की भंडारण विशाल सुविधा है। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूस के दक्षिण में स्थित शहर सिजरैन के औद्योगिक क्षेत्र में भी आग लग गई और एक बच्चा घायल हुआ है।

    जबकि यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने सिजरैन की आयल रिफायनरी को निशाना बनाया है। रिफायनरी का उत्पादन ठप हो गया है। यूक्रेन के ड्रोन हमलों के चलते शनिवार-रविवार रात कई घंटे तक रूस के कई हवाई अड्डों पर यातायात बाधित रहा।

    कनाडा ने यूक्रेन को साथ होने पर आश्वस्त किया

    यूक्रेन के स्वतंत्र अस्तित्व में आने की रविवार को 34 वीं वर्षगांठ मनाई गई। रविवार को ही कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलोग भी कीव पहुंचे। कार्नी ने यूक्रेन में शांति के लिए हर तरह का सहयोग देने की घोषणा की।

    उन्होंने जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गारंटी के तहत तैनात होने वाली बहुराष्ट्रीय सेना में कनाडा के सैनिक भेजने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया। उन्होंने सितंबर में कनाडा से यूक्रेन को 72 करोड़ डालर की मदद मिलने का आश्वासन दिया।

    जेलेंस्की का संदेश

    कनाडा ने यूक्रेन के साथ मिलकर ड्रोन बनाने वाला कारखाना लगाने का समझौता किया है। कार्नी ने कीव में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शिरकत की। इस मौके पर 11वीं सदी में बने गिरजाघर के नजदीक स्थित सोफिया स्क्वेयर पर आयोजित समारोह में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, हम साढ़े तीन वर्ष से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

    लेकिन हम सुरक्षा गारंटी भी चाहते हैं जिससे भविष्य में न हमें युद्ध झेलना पड़े और न ही हमें युद्ध की धमकी दी जाए। रविवार को रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के 146 बंदियों की अदलाबदली भी की।

    लंदन के इंडियन रेस्टोरेंट में किसने लगाई आग? पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, 15 साल का लड़का भी गिरफ्तार

    (समाचार एजेंसी Reuters के इनुपट के साथ)