रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कार बम धमाके में पुतिन के जनरल की हत्या, IED विस्फोट के मिले सबूत
मॉस्को में एक रूसी जनरल की कार में बम विस्फोट कर उनकी हत्या कर दी गई। यह चार महीनों में किसी शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारी पर इस तरह का दूसरा हमला है। विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकाफ को यूक्रेन के लिए मध्यस्थता वाली शांति योजना पर चर्चा के लिए व्लादिमीर पुतिन से मिलना था।

मॉस्को, एपी : मॉस्को में शुक्रवार को एक रूसी जनरल के कार में बम विस्फोट कर उसकी हत्या कर दी गई। यह चार महीनों में किसी शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारी पर इस तरह का दूसरा हमला है।
शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में मुख्य परिचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कलिक की हत्या मास्को के बालाशिखा में की गई। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकाफ को यूक्रेन के लिए मध्यस्थता वाली शांति योजना पर चर्चा के लिए व्लादिमीर पुतिन से मिलना था।
मौके से IED का इस्तेमाल किए जाने के सबूत मिले
समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने कहा कि विस्फोटक में छर्रे लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं। समिति ने संभावित संदिग्धों का उल्लेख नहीं किया। यह हमला लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद हुआ है। विस्फोट की वजह से कार कई मीटर तक हवा में उछल गई। विस्फोट के बाद मौके से IED का इस्तेमाल किए जाने के सबूत मिले हैं।
उनकी 17 दिसंबर को मौत हो गई थी, जब उनके अपार्टमेंट के बाहर पार्क किए गए इलेक्टि्रक स्कूटर पर छिपाए गए बम में विस्फोट हो गया था। उस दौरान वह अपने कार्यालय के लिए निकले थे।
रूसी अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था और यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने स्वीकार किया कि उस हमले के पीछे उसका हाथ था।
यूक्रेन पर रूसी हमले में पांच की मौत
यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि रूस की ओर से नए हमलों में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हुई है। सेंट्रल द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि ड्रोन हमले के बाद पावलोहराद शहर में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कीव पर घातक मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद तल्ख अंदाज में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संबोधित इंटरनेट मीडिया संदेश में लिखा था- 'व्लादिमीर, स्टाप!'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।