Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेलेंस्की ने पुतिन को दिया बड़ा झटका, यूरोप जाने वाली रूसी गैस आपूर्ति रोकी; 5 अरब डॉलर का होगा नुकसान

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:25 PM (IST)

    यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका दिया है। नए साल के पहले दिन जेलेंस्की ने यूक्रेन की पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से यूरोप जाने वाली रूसी गैस की आपूर्ति पर रोक लगा दी। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशचेंको का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह फैसला लिया गया है। यूक्रेन के इस फैसले से यूरोपीय बाजार में रूस का पांच दशक पुराना दबदबा टूट गया है।

    Hero Image
    यूक्रेन ने समझौता बढ़ाने से किया इनकार। ( फाइल फोटो )

    रॉयटर्स, कीव। यूक्रेन से गुजरने वाली सोवियत-युग की पाइपलाइनों के माध्यम से होने वाला रूसी गैस निर्यात नए साल के पहले दिन रोक दिया गया। यह यूरोप के ऊर्जा बाजारों पर मॉस्को के दशकों प्रभुत्व के अंत का प्रतीक है। युद्ध पूर्व समझौते के खत्म होने के बाद यूक्रेन ने इसे बढ़ाने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सोवियत संघ और बाद में रूस को यूरोपीय गैस बाजार पर दबदबा बनाने में लंबा समय लगा, जो अपने चरम पर लगभग 35 प्रतिशत पहुंच गया था। लेकिन यूरोपीय संघ ने यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से नार्वे, कतर और अमेरिका से खरीदारी कर रूसी ऊर्जा पर अपनी निर्भरता कम कर दी है।

    राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया फैसला: यूक्रेन

    यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशचेंको ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कीव ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में गैस का प्रवाह रोक दिया है। इस फैसले से यूक्रेन को रूस की ओर से मिलने वाले पारगमन शुल्क में 80 करोड़ डॉलर प्रति वर्ष का, जबकि रूसी कंपनी गैजप्रोम को पांच अरब डॉलर का नुकसान होगा। वर्तमान में यूरोप की आपूर्ति में रूसी गैस की हिस्सेदारी लगभग आठ प्रतिशत है।

    चार पाइपलाइनों से होती थी आपूर्ति

    गैस की आपूर्ति चार पाइपलाइनों के माध्यम से की जा रही थी। ये पाइपलाइनें बाल्टिक सागर के नीचे, बेलारूस और पोलैंड के माध्यम से, यूक्रेन के माध्यम से और एक काला सागर के नीचे तुर्किये से बुल्गारिया तक। युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने रूबल में भुगतान की मांग पर विवादों के बाद बाल्टिक और बेलारूस-पोलैंड पाइपलाइनों के माध्यम से अधिकांश आपूर्ति बंद कर दी थी।

    कीव पर रूसी ड्रोन हमले में दो की मौत

    रूस ने नव वर्ष के मौके पर कीव पर बुधवार को ड्रोन से हमला बोला। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हमले में इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन ने कहा कि 111 ड्रोन में से 63 को नष्ट कर दिया गया। 46 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया गया।

    वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने समर्थन करने के लिए अमेरिका के प्रति आभार व्यक्त किया और शांति हासिल करने और पुतिन की आक्रामकता को समाप्त करने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्षमता में विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आक्रामकता को रोके बिना शांति हासिल नहीं की जा सकती।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में शराब बैन, लेकिन एशिया की सबसे पुरानी डिस्टिलरी यहीं... ब्रिटिश परिवार ने पारसी फैमिली को सौंपा था कारोबार

    यह भी पढ़ें: शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ सकती चुनाव, निर्वाचन आयोग बोला- हम स्वतंत्र हैं